
रूस-यूक्रेन के बीच जंग (Russia-Ukraine War) के चलते शेयर मार्केट में उथल-पुथल जारी है. युद्ध की वजह से मार्केट सेंटिमेंट काफी लो है. दूसरी ओर, रूस पर लगने वाले आर्थिक प्रतिबंधों (Economic Sanctions on Russia) के इकोनॉमी पर इम्पैक्ट की वजह से सेंटिमेंट पर और अधिक असर दिख सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोमवार से शुरू हो रहे बिजनेस वीक में भी भारी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है.
चुनाव नतीजों का भी होगा असर
शेयर बाजार में निवेश करने वालों की निगाहें रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) के साथ-साथ 10 मार्च के चुनाव परिणामों पर भी लगी रहेंगी. 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होंगे. इसका असर भी अगले सप्ताह शेयर बाजार में ट्रेडिंग पर देखने को मिलेगा.
पैसा कहां लगाएं?
कई एनालिस्ट्स कह रहे हैं कि यह शेयर बाजार में पैसे लगाने का सही समय है लेकिन रिटेल इंवेस्टर्स का सवाल है कि किन शेयरों में पैसे लगाए जाने चाहिए. यह एक कठिन सवाल है क्योंकि इस समय फंडामेंटली कमजोर स्टॉक में पैसे लगाने पर आपको बड़ा घाटा हो सकता है.
इन शेयरों में लगा सकते हैं पैसे
CNI Research Ltd के सीएमडी किशोर ओस्तवाल (KISHOR OSTWAL) के मुताबिक उथल-पुथल वाले समय में फंडामेंटली मजबूत स्टॉक में पैसा लगाना फायदेमंद साबित होता है. उन्होंने इस कड़ी में पांच ऐसे स्टॉक के नाम सुझाए, जो आने वाले समय में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. आइए देखते हैं उन शेयरों की लिस्टः
1. Tata Power: यह शेयर इस वीक भी एक्सपर्ट्स का फेवरिट बना हुआ है. इसकी वजह है इस शेयर के मजबूत फंडामेंटल्स. शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के समय NSE पर Tata Power के एक शेयर का दाम 221.50 रुपये पर रहा था.
2. Axis Bank: यह शेयर भी Top picks में बना हुआ है. यह शेयर शुक्रवार को लाल निशान के साथ 713.75 रुपये पर बंद हुआ था लेकिन एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि आने वाले समय में यह स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर सकता है.
3. Tata Motors: यह स्टॉक पिछले कुछ समय में एक्सपर्ट्स का फेवरिट Pick बन गया है. एनालिस्ट्स के मुताबिक लॉन्ग टर्म में यह शेयर अच्छा रिटर्न देगा. इस शेयर की कीमत शुक्रवार को 418.40 रुपये पर थी.
4. NALCO: रूस-यूक्रेन जंग की वजह से अल्यूमीनियम के दाम पर प्रेशर बढ़ा है. इस वजह से इस सरकारी कंपनी के शेयर का भाव चढ़ने की उम्मीद की जा रही है. कंपनी के एक शेयर का प्राइस शुक्रवार को 123 रुपये पर रहा था.
5. Bajaj Consumers: बजाज ग्रुप की कंपनियों के शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने के लिए जाने जाते रहे हैं. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेग्मेंट का यह शेयर आने वाले दिनों में रॉकेट बन सकता है. शुक्रवार को इस शेयर का भाव 162.30 रुपये पर रहा था.
ओस्तवाल ने इनके अलावा IndusInd Bank, Hindustan Copper, Vipul Organics, GVK Engineering और Mahindra and Mahindra Finance जैसे शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी.
(नोटः यहां दिए गए स्टॉक ऑप्शन एक्सपर्ट्स द्वारा सजेस्ट किए हुए हैं. किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल प्लानर की राय जरूर लें.)