Advertisement

Coal India, Reliance ने कराई बंपर कमाई, इन शेयरों में डूबे पैसे

Top Gainers and Losers: पिछले हफ्ते में मार्केट में निगेटिव सेंटिमेंट देखने को मिला. इसके बावजूद कई स्टॉक में तेजी का रुख देखने को मिला. इससे निवेशकों की अच्छी कमाई हुई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • नकारात्मक रुख से दबाव में रहा बाजार
  • फंडामेंटली स्ट्रॉग शेयरों में दिखी तेजी

क्या आप स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करते हैं? क्या आप स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो आपकी नजर इस बात पर लगी रहती होगी कि स्टॉक मार्केट में कौन से शेयर में पिछले सप्ताह उछाल या फिर गिरावट देखने को मिली. पिछले सप्ताह वैसे तो शेयर बाजार में निगेटिव रुख को देखने को मिला और कई स्टॉक में टूट देखने को मिली. लेकिन इसके बावजूद कुछ स्टॉक ने बहुत मजबूत प्रदर्शन किया.

Advertisement

इन स्टॉक्स से हुई कमाई

Coal India: NSE पर शुक्रवार को यह स्टॉक 202.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. यह पिछले सप्ताह निफ्टी के Top Gainers में शामिल रहा. शुक्रवार के कारोबार के दौरान स्टॉक ने 209 रुपये के स्तर को छुआ. यह इस शेयर का 52 हफ्तों का उच्च स्तर है. इस स्टॉक में पिछले हफ्ते करीब 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली. 

RIL: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) एक हैवीवेट स्टॉक है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2,758 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. हफ्ते के दौरान इस स्टॉक में भी करीब आठ फीसदी की उछाल देखने को मिली. शुक्रवार को इस स्टॉक ने 2,800 रुपये के ऑल-टाइम हाई को छू लिया. 

M&M: इस स्टॉक में पिछले हफ्ते करीब 6.30 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को 920.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक का मार्केट 1.14 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Advertisement

Maruti Suzuki: पिछले पांच सत्रों में इस ऑटो स्टॉक में 5.82 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन 7,903 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 

Eicher Motors: इस ऑटो स्टॉक में पिछले पांच सत्र में 5.6 फीसदी का उछाल देखने को मिला. यह स्टॉक शुक्रवार को 2,631 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ. आयशर मोटर्स का मार्केट कैप 2.38 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

इन शेयरों में आई गिरावट

इन्फोसिस (Infosys): सप्ताह के दौरान इस आईटी स्टॉक में करीब 9.32 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. अंतिम ट्रेडिंग सेशन में BSE पर यह स्टॉक 1,585.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 6.67 लाख करोड़ रुपये पर रह गया है.

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank): सप्ताह के दौरान इस लेंडर के स्टॉक में करीब 7 फीसदी की टूट देखने को मिली. शुक्रवार को यह स्टॉक 1.37 फीसदी टूटकर बंद हुआ. इस स्टॉक का मार्केट कैप गिरकर 7.51 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement