Advertisement

पैसे बनाने के भरपूर मौके, अक्टूबर-नवंबर में 30 कंपनियां करेंगी IPO लॉन्च!

अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो फिर अगले दो महीने आपको भरपूर मौके मिलने वाले हैं. अक्टूबर और नवंबर महीने में करीब 30 कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लॉन्च कर सकती हैं.

अगले महीने से IPO का बाजार रहेगा गुलजार अगले महीने से IPO का बाजार रहेगा गुलजार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • आईपीओ के जरिये कुल 45,000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
  • ज्यादातर नई टेक कंपनियां IPO लॉन्च करने की तैयारी में

अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो फिर अगले दो महीने आपको भरपूर मौके मिलने वाले हैं. अक्टूबर और नवंबर महीने में करीब 30 कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लॉन्च कर सकती हैं. इन आईपीओ के जरिये कंपनियां कुल 45,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटा सकती हैं. मर्चेंट बैंकिंग के सूत्रों से ये जानकारी मिली है. 

इस आईपीओ के जरिये जुटाई गई पूंजी का बड़ा हिस्सा टेक्नोलॉजी संचालित कंपनियों के खाते में जाएगा. मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर और नवंबर महीने के दौरान इन कंपनियों के लॉन्च हो सकते हैं, जिसमें पॉलिसी बाजार (Policybazaar) 6,017 करोड़ रुपये, एमक्योर फॉर्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) 4,500 करोड़ रुपये, नायका (Nykaa) 4,000 करोड़ रुपये, सीएमएस इंफो सिस्टम्स (CMS Info Systems) 2,000 करोड़ रुपये, मोबिक्विक सिस्टम्स (MobiKwik Systems) 1,900 करोड़ रुपये शामिल हैं. 

Advertisement

इसके अलावा नॉर्दर्न आर्क कैपिटल (Arc Capital) 1,800 करोड़ रुपये, इक्सिगो (Ixigo) 1600 करोड़ रुपये, सैफायर फूड्स (Sapphire Foods) 1500 करोड़ रुपये, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) 1,330 करोड़ रुपये, स्टरलाइट पावर (1,250 करोड़ रुपये), रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (1,200 रुपये) करोड़) और सुप्रिया लाइफसाइंस (1,200 करोड़ रुपये) भी समीक्षाधीन अवधि में अपने आईपीओ जारी कर सकती हैं. 

बता दें, Zomato के IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिलने से नई टेक कंपनियों आईपीओ को लेकर प्रोत्साहित हैं. जोमैटो के आईपीओ को 38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. अब दूसरी नई टेक कंपनियां इस राह पर चलती दिख रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement