Advertisement

Trade War: छिड़ गया ट्रेड वॉर... अब चीन ने अमेरिका पर लगाया टैरिफ, 25 US कंपनियां भी बैन!

अमेरिकी वस्‍तुओं पर टैरिफ का ऐलान तब हुआ है, जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान मैक्सिको और कनाडा पर लगाया. कनाडाई एनर्जी प्रोडक्‍ट्स पर 10 फीसदी का एक्‍स्‍ट्रा टैरिफ लगाया गया है. वहीं चीन पर अमेरिका ने टैरिफ को दोगुना करते हुए 20 फीसदी कर दिया है. 

अब चीन ने अमेरिका पर लगाया टैरिफ अब चीन ने अमेरिका पर लगाया टैरिफ
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ प्‍लान ने दुनिया में ट्रेड वॉर जैसी स्थिति पैदा कर दी है. अमेरिका की ओर से चीन पर एक बार फिर टैरिफ लगाने के बाद अब चीन ने भी टैरिफ (China Tariff on US) लगाने का ऐलान कर दिया है. वहीं मैक्सिको और कनाडा ने भी बदले में टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. चीन अमेरिकी इम्‍पोर्ट पर 10 से 15 फीसदी अतिरिक्‍त टैरिफ लगाने जा रहा है. 

Advertisement

वहीं कनाडा ने भी अमेरिकी वस्‍तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है. अमेरिकी वस्‍तुओं पर टैरिफ का ऐलान तब हुआ है, जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान मैक्सिको और कनाडा पर लगाया. कनाडाई एनर्जी प्रोडक्‍ट्स पर 10 फीसदी का एक्‍स्‍ट्रा टैरिफ लगाया गया है. वहीं चीन पर अमेरिका ने टैरिफ को दोगुना करते हुए 20 फीसदी कर दिया है. 

25 कंपनियों पर लगाया बैन 
चीनी वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, एक्‍स्‍ट्रा टैरिफ 10 मार्च से लागू होंगे. चीन ने 25 अमेरिकी कंपनियों पर निर्यात और निवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. चीन 10 मार्च से अमेरिकी चिकन, गेहूं, मक्‍का और कपास पर 15 प्रतिशत का एक्‍स्‍ट्रा टैरिफ लगाएगा और अमेरिकी सोयराबीन, ज्‍वार, सूअर, बीफ, सी प्रोडक्‍ट्स, फल, सब्जियों और डेयरी प्रोडक्‍ट के आयात पर 10 फीसदी टैरिफ लगाएगा. 

Advertisement

ट्रंप ने चीन पर लगाया था टैरिफ 
चीन के टैरिफ लगाने से पहले ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी थी, जिसे 4 मार्च को लागू किया गया. इससे कुल चीन पर लगाया गया टैरिफ दोगुना होकर 20 प्रतिशत हो गया है. 

दरअसल, अमेरिका ने अपने देश में ड्रग को कंट्रोल करने के लिए चीन की टैरिफ को दोगुना किया है. अमेरिका का कहना है कि चीन फेंटेनाइल प्रोडक्‍ट्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्‍स की आपूर्ति करता है, जबकि चीन ने इन आरोपों का खंडन किया है. 

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा, 'अमेरिका के एकतरफा टैरिफ उपाय विश्व व्यापार संगठन के नियमों का गंभीर उल्लंघन करते हैं और चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग के आधार को कमजोर करते हैं. चीन अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करेगा.' 

टैरिफ से सहमा भारतीय बाजार
डोनाल्‍ड ट्रंप टैरिफ से पहले ही भारतीय और ग्‍लोबल शेयर बाजार सहमा नजर आ रहा था. अब चीन कनाडा और मैक्सिको द्वारा टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद दुनिया भर के शेयर बाजार में और गिरावट हो सकती है. भारतीय शेयर बाजार आज भी गिरावट पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्‍स करीब 200 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी 60 अंक के करीब टूटा है. आगे यह बाजार और कितना गिरेगा, इसका अंदाजा लगा पाना अभी संभव नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement