Advertisement

Multibagger Stock: 97 से 564 रुपये पर पहुंचा ये शेयर... 3 साल में 5.5 गुना हुआ पैसा, निवेशक मालामाल!

तीन साल के दौरान इस कंपनी ने 473% रिटर्न दिया. इसकी तुलना में सेंसेक्स तीन साल में 49.57% बढ़ा है. पिछले सत्र में त्रिवेणी टर्बाइन का शेयर (Triveni Turbine Share) 555.20 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार को इसके शेयर BSE पर स्‍टॉक 564.29 रुपये पर खुला.

Multibagger Stocks Multibagger Stocks
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

शेयर बाजार में एक कंपनी के स्‍टॉक ने कमाल कर दिया है. कुछ ही दिनों में इसने निवेशकों को मालमाल कर दिया. मल्‍टीबैगर त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड (Triveni Turbine) के शेयरों ने पिछले तीन सालों में निवेशकों को 450 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. बिजली उपकरण फर्म के शेयर, जो 12 मई 2021 को 97 रुपये पर बंद हुए और 14 मई 2024 को इसके शेयर 564 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. 

Advertisement

ठीक तीन साल के दौरान इस कंपनी ने 473% रिटर्न दिया. इसकी तुलना में सेंसेक्स तीन साल में 49.57% बढ़ा है. पिछले सत्र में त्रिवेणी टर्बाइन का शेयर (Triveni Turbine Share) 555.20 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार को इसके शेयर BSE पर स्‍टॉक 564.29 रुपये पर खुला. पावर सेक्‍टर के स्‍टॉक में इस साल 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और एक साल में यह 38.24 फीसदी बढ़ गया है. 

त्रिवेणी टर्बाइन का मार्केट कैप 
मंगलवार को कंपनी के कुल 0.13 लाख शेयरों में 70.02 लाख रुपये का कारोबार हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 17,624 करोड़ रुपये रहा. 26 अक्टूबर, 2023 को स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर 311.85 रुपये और 3 मई, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 596.65 रुपये पर पहुंच गया. त्रिवेणी टर्बाइन शेयरों का बीटा 0.7 है, जो एक वर्ष में बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है. 

Advertisement

तकनीकी तौर पर कैसा है स्‍टॉक? 
टेक्निकल तौर पर देखें तो स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 54.6 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. त्रिवेणी टर्बाइन के शेयर 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन, 200 दिन से अधिक लेकिन 5 दिन और 10 दिन के मूविंग औसत से कम पर कारोबार कर रहे हैं. मार्च 2024 तक 7 प्रमोटर्स के पास फर्म में 55.84 फीसदी हिस्‍सेदारी थी और   91,413 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 44.16 प्रतिशत या 14.03 करोड़ शेयर थे. वहीं रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के पास 2 लाख रुपये तक के 1.13 करोड़ शेयर थे. 

क्‍या करती है कंपनी 
त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड एक टेक्निकल भाप टर्बाइन मैन्‍युफैक्‍चर है. कंपनी मुख्य रूप से बिजली उत्पादन उपकरण और समाधान के निर्माण और आपूर्ति के व्यवसाय में लगी हुई है और इसकी बेंगलुरु, कर्नाटक में प्‍लांट हैं. कंपनी द्वारा आपूर्ति की गई लगभग 6,000 भाप टर्बाइन 75 से अधिक देशों में 20 उद्योगों में स्थापित की गई हैं, जिनमें यूरोप, अफ्रीका, मध्य और लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशियाई और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ के देश शामिल हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement