Advertisement

ट्रंप को जो करना था कर लिया... लेकिन अमेरिका के लिए खतरे की घंटी! जानिए किसने किया अलर्ट

Nomura On Trump Tariff: एक ओर जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया है, तो विदेशी ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने अमेरिका में मंदी की चेतावनी जारी कर दी है.

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद नोमुरा ने दी चेतावनी डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद नोमुरा ने दी चेतावनी
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ही टैरिफ वॉर की शुरुआत कर दी थी और अब दुनिया के तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) का ऐलान भी कर दिया है. इसका असर भी एशिया से लेकर भारतीय शेयर बाजार तक पर गिरावट के रूप में दिखा है, लेकिन Trump Tariff के बीच विदेशी ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने अमेरिका के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है. एजेंसी ने कहा, 'ट्रंप टैरिफ खत्म हुआ... अब मंदी का डर है.' 

Advertisement

टैरिफ का ऐलान होते ही बाजारों में भगदड़
पहले बता दें कि ट्रंप के टैरिफ का दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Markets) पर क्या असर हुआ है. तो जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप ने तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया, वैसे ही जापान से लेकर हांगकांग तक लगभग सभी एशियाई बाजार धराशायी हो गए. इस बीच जापान का निक्केई (Japan Nikkei) तो 4.6 फीसदी फिसलकर 8 महीने के निचले स्तर पर आ गया.

इसके अलावा Gift Nifty शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा टूटा. वहीं साउथ कोरिया का Kospi 3 फीसदी, हांगकांग के HangSang 2% और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 1.55%  तक फिसल गया. भारतीय बाजार (Indian Stock Market) की बात करें, तो सेंसेक्स जहां खुलते ही 550 अंक से ज्यादा फिसला, तो निफ्टी 150 अंक गिर गया. 

Advertisement

Nomura ने दी ये चेतावनी
विदेशी ब्रोकरेज नोमुरा ने गुरुवार को शेयर निवेशकों को चेतावनी दी कि ट्रंप प्रशासन द्वारा रातों-रात लागू किए गए रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) अपेक्षा से कहीं अधिक और व्यापक नजर आते हैं. ये एशियाई इक्विटी के लिए जोखिम भरे हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि वह इसे बाजार 'Clearing Event' के रूप में नहीं देखता है, जैसी कि कुछ बाजार सहभागी उम्मीद कर रहे थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि एशियाई बाजारों में संभवतः और ज्यादा गिरावट आएगी.

अगले कुछ हफ्तों में दिखेगा असर!
ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि Trump Tariff का असर अगले कुछ हफ्तों और महीनों में अमेरिकी महंगाई दर और ग्रोथ आउटलुक (US Growth Outlook) पर महसूस किया जाएगा. इन्वेस्टर US Economy को लेकर कई मानकों पर आकलन करेंगे. नोमुरा के मुताबिक, आंकड़ों में किसी भी तरह की नरमी से अमेरिकी मंदी (US Recession) और US Inflation से जुड़ी बाजार चिंताएं बढ़ाने वाले साबित होंगे.

कारण बताते हुए ब्रोकरेज ने कहा कि संभावित रूप से हाई कॉस्ट के कारण डिमांड में मंदी का असर एशियाई निर्यातकों की इनकम पर पड़ेगा और इसमें गिरावट देखने को मिलेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement