Advertisement

चल गया पता... एक साल में इतनी बढ़ी भारतीयों की इनकम, जानिए अब क्या खरीदने का है प्लान

करीब 70 फीसदी लोगों ने अगले 12 महीनों में अपनी इनकम बढ़ने का अनुमान जताया है. 65 फीसदी लोगों का कहना है कि उनकी हाउसहोल्ड इनकम में महंगाई दर से ज्यादा इजाफा हुआ है. 

फेस्टिव सीजन में जमकर होगी खरीदारी फेस्टिव सीजन में जमकर होगी खरीदारी
आदित्य के. राणा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

भारत में इस बार त्योहारों की सबसे बड़ी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर से पहले ही खरीदार के लिहाज से जोशीला माहौल नजर आ रहा है.  दरअसल, तमाम आंकड़ों के मुताबिक घर, गाड़ी और गैजेट्स समेत सभी तरह के ग्राहकों की जरुरत वाले सामानों की बिक्री ने जुलाई-सितंबर तिमाही में ऊंची छलांग लगाई है. इस दौरान घरों से लेकर कारों तक की ऑल टाइम बिक्री के कीर्तिमान ध्वस्त हुए हैं. आमतौर पर ये तिमाही मानसून के चलते धीमी रहती है. लेकिन अब इस तिमाही में जिस तरह का प्रदर्शन बिक्री ने किया है उसे देखते हुए तो मौजूदा तिमाही में बंपर खरीदारी का अनुमान है. 

Advertisement

73% लोगों की इनकम 1 साल में बढ़ी!
इस बिक्री के बढ़ने की वजह भी अब सामने आ गई है. UBS एविडेंस लैब इंडिया के सर्वे के मुताबिक 73 फीसदी लोगों ने अपनी इनकम में बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं 24 फीसदी लोगों ने आमदनी में गिरावट होने की जानकारी दी है, जबकि 70 फीसदी लोगों ने अगले 12 महीनों में अपनी इनकम बढ़ने का अनुमान जताया है. 65 फीसदी लोगों का कहना है कि उनकी हाउसहोल्ड इनकम में महंगाई दर से ज्यादा इजाफा हुआ है. 

डिजिटल पेमेंट्स में आएगी गिरावट!
ये सर्वे देशभर के 18 से 54 साल की उम्र के 1500 लोगों पर किया गया था. ये लोग उच्च आय वर्ग और उच्च मध्य इनकम ब्रैकेट से थे. ये दोनों सेगमेंट्स खपत के लिहाज से ग्राहकों की लिस्ट में बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं. UBS एविडेंस लैब इंडिया के सर्वे में दावा किया गया है कि 

Advertisement

इस बार 71 फीसदी की जगह केवल 58 परसेंट लोग ही डिजिटल पेमेंट्स करने में दिलचस्पी दिखाएंगे. वहीं कैश पेमेंट करने वालों की तादाद 27 फीसदी से बढ़कर 35 परसेंट होने का अनुमान है. इससे संकेत मिल रहा है कि लोग इस बार पीएम मोदी की वोकल फॉर लोकल स्कीम से प्रभावित होकर स्थानीय सामानों को खरीदने पर पैसा खर्च करेंगे. 

घर, गाड़ी, गैजेट्स की जमकर बिक्री होगी

आइए अब जानते हैं कि लोग इस बार किस तरह के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. सर्वे में शामिल आधे लोगों ने बीते 3 महीनों में गोल्ड, ज्वैलरी पर काफी पैसा खर्च किया है. वहीं 52 फीसदी लोग अगले 2 साल में घर खरीदने की योजना बना रहे हैं. 58 फीसदी लोग दोपहिया, 50 परसेंट लोगों कार खरीदने की योजना बना रहे हैं जबकि स्मार्टफोन AC, TV, फ्रिज और लैपटॉप खरीदने का इरादा 61 फीसदी लोगों ने बनाया है. 

महंगाई बिगाड़ सकती है बिक्री का मूड!

लेकिन त्योहारों के साथ चलने वाले शॉपिंग के इस उत्सव में महंगाई लोगों का मूड बिगाड़ने के लिए तैयार है. सर्वे में शामिल 60 फीसदी लोगों का कहना है कि बीते 2 साल में महंगाई 6 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है. वहीं इस बार कई दफा हुई भारी बारिश ने सब्जियों, दालों और दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इससे कुछ वर्ग के लोगों के लिए खरीदारी करना चुनौती बन गया है. 

Advertisement

त्योहारों में 70% लोग ज्यादा खर्च करेंगे 
सर्वे के मुताबिक 70 फीसदी लोग इस त्योहारी सीजन में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा खर्च करने वाले हैं. जबकि 18 फीसदी लोगों का खर्च पिछले साल के बराबर ही रहेगा. वहीं 11 फीसदी लोग इस बार के फेस्टिवल में खर्च कम करने की योजना बना रहे हैं. ये आंकड़े वैसे तो राहत देने वाले हैं. लेकिन मुश्किल ये है कि इसमें केवल उच्च और उच्च मध्य आय वर्ग को ही शामिल किया गया है. ऐसे में आशंका है कि निम्न आय वर्ग के लोगों की खरीद क्षमता पर अभी भी संकट बरकरार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement