Advertisement

5 दिन से रॉकेट बना है इस सरकारी बैंक का शेयर, मंगलवार को 12 फीसदी की तेज उछाल

UCO Bank Share: यूको बैंक के शेयर पिछले कुछ दिनों में तेजी से ऊपर चढ़े हैं. महीने भर में ये स्टॉक 60 फीसदी से अधिक उछला है. सितंबर की तिमाही में यूको बैंक का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसका असर इसके स्टॉक पर नजर आ रहा है.

यूको बैंक के शेयरों में तेजी यूको बैंक के शेयरों में तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

पब्लिक सेक्टर के बैंक यूको बैंक (UCO Bank) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले पांच सेशन में यूको बैंक के शेयर ने 47 फीसदी की तेजी के कारोबार किया है. सिर्फ तीन सेशन में ही इस बैंक का स्टॉक 36 फीसदी उछला है. यूको बैंक का शेयर आज बीएसई (BSE) पर 18.71 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 14.11 फीसदी बढ़कर 21.35 रुपये के 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गया. 15 नवंबर 2022 को ये स्टॉक 14.54 रुपये पर बंद हुआ था. इसके बाद पांच सत्रों में स्टॉक 46.83 फीसदी और महीने भर में 68.37 फीसदी उछला है.

Advertisement

मार्केट कैप में इजाफा

मंगलवार को कारोबारी सत्र में यूको बैंक का शेयर 3.15 फीसदी बढ़कर 19.30 रुपये पर ओपन हुआ. यूको बैंक के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. दोपहर 3:00 बजे फर्म के 2.02 करोड़ शेयरों ने बीएसई पर 42.02 करोड़ रुपये के कारोबार के लिए हैंड चेंज किए. बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 24,952 करोड़ रुपये हो गया. NSE पर बैंक के 19.40 करोड़ शेयरों ने हैंड बदले और 400.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 24,987.95 करोड़ रुपये हो गया.

सितंबर की तिमाही में शानदार रहा प्रदर्शन

यूको बैंक के शेयर NSE पर इंट्राडे में 12.64 फीसदी की बढ़त के साथ 21.35 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए. यूको बैंक का सितंबर की तिमाही में प्रदर्शन शानदार रहा है. पिछले वित्त वर्ष की सितंबर की तिमाही में बैंक का मुनाफा 204.4 करोड़ रुपये था. वहीं, इस साल ये आंकड़े बढ़कर 505 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक से NPA में भी इस तिमाही में सुधार हुआ है. सितंबर तिमाही में 578 करोड़ रुपये के कर्ज एनपीए में बदले. जबकि पिछले वित्त वर्ष में 1500 करोड़ रुपये का तिमाही औसत था.

Advertisement

खरीदें या होल्ड करें?

बिजनेस टूडे के अनुसार, Tips2trade के अभिजीत ने कहा ने इस स्टॉक को लेकर कहा कि इनकम में हुई बढ़ोतरी और मुनाफे में उछाल की वजह से यूको बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. यूको बैंक स्टॉक ओवरबाउट हो चुका है. निवेशकों को प्रॉफिट के लिए मौजूदा लेवल पर बुकिंग कराने की सलाह दी जाती है. निवेशक 21 से 23.5 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए सिर्फ 15.5 से 16.5 रुपये के लेवल पर री-इंटर कर सकते हैं.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement