Advertisement

Dawood Ibrahim: देश से दगा, पाकिस्तान से प्यार... दाऊद इ‍ब्राहिम का दुनियाभर में ये काला कारोबार, जानिए कुल कितनी है संपत्ति

मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड और अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) के कई देशों में कारोबार फैला हुआ है. भारत से लेकर यूरोप तक दाऊद के नाम अरबों की संपत्ति है. फोर्ब्‍स के मुताबिक इसके पास 55 हजार करोड़ की संपत्ति है.

अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

1993-मुंबई बम धमाकों का मास्‍टरमाइंड और 26/11 आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वाला डॉन दाऊद इब्राहिम (67 साल) एक बार फिर चर्चा में है. कराची में दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को जहर देने की खबर आई है, जिसके बाद उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसकी हालत गंभीर है. हालांकि अभी तक यह खबर पुष्‍ट नहीं है. दाऊद पिछले 30 साल से पाकिस्तान में छिपकर बैठा है और वह यहीं से दुनियाभर में अपना गैरकानूनी कारोबार चला रहा है.

Advertisement

दाऊद का गैरकानूनी कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है, जिससे उसने हजारों करोड़ रुपये की दौलत बनाई है. कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि उसकी पत्‍नी महजबीन और भाई अनीस मिलकर दाऊद का काला कारोबार (Dawood Ibrahim Business) चलाते हैं. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक 1980 और 1990 के दशक की शुरुआत में दाऊद इब्राहिम ने वेश्यावृत्ति, जुआ और ड्रग्स के धंधे से अरबों रुपयों का काला कारोबार कर लिया था. अब दाऊद इब्राहिम वैश्विक आतंकवादी संगठन से लेकर डी कंपनी का प्रमुख माना जाता है.  

दाऊद इब्राहिम के पास कितनी संपत्ति? 
फोर्ब्स के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) अब तक के सबसे अमीर गैंगस्टरों में से एक है. 2015 में फोर्ब्स ने दाऊद इब्राहिम की कुल संपत्ति (Dawood Ibrahim Net Worth) 6.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 55 हजार करोड़ रुपये) होने का अनुमान लगाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद के पाकिस्तानी (Dawood Ibrahim in Pakistan) शहर में 3 आलीशान घर भी है. दावा है कि दाऊद कराची के डी-13, ब्लॉक-4, क्लिफ्टन में 6,000 वर्ग गज में फैले एक आलीशान बंगले में रहता है. यहां कराची का नो-ट्राइपास जोन है और उस पर पाकिस्तानी रेंजर्स का कड़ा पहरा है. 

Advertisement

कई शहरों में संपत्ति 
माना जाता है कि देश के कई शहरों में दाऊद की करोड़ों की संपत्ति है. दाऊद के नाम एक होटल (Dawood Ibrahim Hotel) जायका भी है, जिसे अब सीज कर दिया गया है. दाऊद के कई संपत्ति को सीज किया जा चुका है, जिसमें मुंबई और अन्‍य शहरों में प्रॉपर्टी शामिल हैं. दुबई में भी दाऊद के कई प्रॉपर्टी हैं. मुंबई में दाऊद के पास हुंडई एक्सेंट सेडान कार भी थी, जिसे सरकार ने सीज कर दिया है. 

IPL मैच फिक्सिंग से भी की थी कमाई 
दाऊद इब्राहिम क्रिकेट देखने का खूब शौक रखता था. मैच देखने के साथ ही यह सट्टेबाजी भी करता था, बाद में इसने मैच फिक्‍स करना शुरू कर दिया. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में इसका नाम सामने आया था. इसके अलावा दाऊद  2जी स्पेक्ट्रम समेत कई घोटालों में शामिल रहा है. दाऊद इब्राहिम 1993 मुंबई बम विस्फोटों के अलावा 26/11 के आतंकवादी हमलों को अंजाम देने, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल कायदा के ओसामा बिन लादेन और अयमान अल-जवाहिरी के साथ करीबी नाता भी रहा है. दाऊद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आईएस और अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है.

ब्रिटेन में 450 मिलियन डॉलर की संपत्ति 
दाऊद इब्राहिम की संपत्ति  यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण एशिया में फैले एक दर्जन से अधिक देशों में हैं. अकेले ब्रिटेन में उनके पास 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है. कहा जाता है कि दाऊद ने दुनियाभर के देशों में 50 से अधिक संपत्तियों में निवेश किया है. दाऊद इब्राहिम का कारोबार भारत, पाकिस्तान, ब्रिटेन, जर्मनी, तुर्की, फ्रांस, स्पेन, मोरक्को, साइप्रस, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर तक फैला हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement