Advertisement

क्रेडिस सुइस बैंक को खरीदेगा स्विट्जरलैंड का UBS! बैंकिंग संकट के बीच 3 अरब डॉलर की ऐतिहासिक डील

स्विट्जरलैंड के क्रेडिट सुइस बैंक को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. बैंक की आर्थिक बदहाली की जानकारी सामने आने के बाद स्विट्जरलैंड के यूनियन बैंक ने इसे खरीदने पर सहमति जताई है. यूनियन बैंक को इस डील के बदले 3 अरब अमेरिकी डॉलर चुकाने होंगे.

क्रेडिट सुईस बैंक (फाइल फोटो) क्रेडिट सुईस बैंक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

अमेरिका के बाद यूरोप में शुरू हुए बैंकिंग संकट के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. स्विट्जरलैंड के यूनियन बैंक (UBS) ने बदहाली की तरफ बढ़ रहे स्विस बैंक क्रेडिट सुइस को खरीदने पर सहमति जताई है.

एजेंसी के मुताबिक इस डील के लिए UBS 3 बिलियन स्विस फ़्रैंक (3.23 बिलियन डॉलर) खर्च करेगा. इसके साथ ही यूनियन बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड क्रेडिट सुइस बैंक के 5.4 अरब डॉलर के घाटे को स्वीकार करने के लिए भी तैयार हो गया है. वैश्विक उथल-पुथल और दुनिया में आर्थिक मंदी की आहट के बीच इसे राहत देने वाली डील बताया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल, क्रेडिट सुइस बैंक की गिनती यूरोप के टॉप बैंकों में होती है. इसके नाम स्विट्जरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होने का खिताब दर्ज है. ऐसे में जब अमेरिका के बाद जब यूरोप के इस बैंक की हालत खस्ता होने की जानकारी सामने आई तो दुनिया के सामने आर्थिक संकट गहराने का खतरा शुरू हो गया है. बैंक के खस्ताहाल होने की खबरें सामने आने के बाद उसके शेयर्स में एक दिन के अंदर 25 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.

इससे पहले क्रेडिट सुईस के डिपॉजिट संकट को टालने में स्विस नेशनल बैंक जुटा था. स्विस नेशनल बैंक ने कहा था कि वह क्रेडिट सुईस को 54 बिलियन डॉलर का लोन देगा. 2008 के वित्तीय संकट के बाद से क्रेडिट सुइस पहला प्रमुख वैश्विक बैंक है, जिसे इमरजेंसी लाइफलाइन दी गई है. बैंक की समस्याओं ने गंभीर संदेह पैदा किया था कि क्या केंद्रीय बैंक आक्रामक ब्याज दर वृद्धि के साथ महंगाई के खिलाफ अपनी लड़ाई को बनाए रखने में सक्षम होंगे.

Advertisement

क्रेडिट सुइस बैंक के बॉन्ड की प्राइज में मार्च में अब तक 38 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी थी. गिरावट इस बात को साफ तौर पर साबित करने के लिए काफी हैं कि अगर बैंक दिवालिया होता है, तो इन बॉन्ड्स की वैल्यू लगभग ना के बराबर होगी. हालांकि, इसका बैंकिंग संकट 2008 जैसी आर्थिक मंदी को ट्रिगर करेगा इसकी आशंका जताई जा रही थी. लेकिन अब यूनियन बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड के साथ हुई डील के बाद यह संकट टलता हुआ दिख रहा है.

क्रेडिट सुइस पर संकट तब बढ़ा, जब ग्रुप के सबसे बड़े निवेशक सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन ने कहा कि वो क्रेडिट सुइस और निवेश नहीं करेंगे. इस घोषणा के बाद यूरोपीय बाजार में बैकिंग शेयरों में ताबड़तोड़ बिकवाली शुरू हो गई थी. स्विस बैंक से मिली मदद से पहले सुइस बैंक के सीइओ ने दावा किया था कि बैंक की माली हालत अच्छी है. मुश्किल से हालत में भी बैंक एक महीने से ज्यादा के आउटफ्लो वैल्यू को संभाल सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement