
ग्लोबल मैन्युफैक्चरर कंपनी यूनीपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) के शेयर सोमवार (12 दिसंबर) को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं. यूनीपार्ट्स इंडिया के IPO को आखिरी दिन 25.32 गुना सब्सक्राइब किया गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, IPO के तहत 1,01,37,360 शेयरों की पेशकश पर 25,66,29,175 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं.
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी को 67.14 गुना सब्सक्राइब किया गया था. नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की कैटेगरी को 17.86 गुना और रिटेल इंडीविजुअल निवेशकों की कैटेगरी को 4.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
कितना है GMP
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयर आज ग्रे मार्केट में शानदार नजर आ रहे हैं. IPO Watch के अनुसार, यूनिपार्ट्स इंडिया का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 60 रुपये है, जो इसके इश्यू प्राइस से 11 फीसदी अधिक है. अगर 11 फीसदी की बढ़त के साथ यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयर स्टॉक मार्केट में डेब्यू करते हैं, तो पहले दिन ही निवेशकों को मुनाफा मिल जाएगा.
कितने प्रीमियम पर हो सकती है लिस्टिंग
यूनिपार्ट्स इंडिया का IPO निवेश के लिए 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच ओपन हुआ था. 836 करोड़ रुपये का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के लिए था. इसका प्राइस बैंड 548-577 रुपये सेट किया गया था. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ये इश्यू 29 नवंबर को ओपन हुआ था.
अगर यूनिपार्ट्स इंडिया का GMP 60 रुपये बरकरार रहता है, तो इसकी लिस्टिंग (577+60=637) 637 रुपये पर हो सकती है. ग्रे मार्केट में नजर आ रही है तेजी को देखते हुए एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि ये IPO निवेशकों को मुनाफा दिलाने में कामयाब हो सकता है.
एंकर निवेशकों से 251 करोड़ जुटाए
यूनिपार्ट्स इंडिया ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 251 करोड़ जुटाए हैं. कंपनी ने 577 रुपये प्रति शेयर पर एंकर निवेशकों को 43.44 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं. नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली, बीएनपी पारिबा, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (MF), आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, इंवेस्को एमएफ, महिंद्रा एमएफ, कार्नेलियन कैपिटल, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एंकर निवेशकों में शामिल हैं.
25 देशों में फैला है कारोबार
यूनिपार्ट्स इंडिया इंजीनियर्ड सिस्टम्स और सॉल्यूशंस की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है. इसका बिजनेस नेटर्वक 25 देशों में फैला है. कंपनी फॉरेस्ट्री, माइनिंग, आफ्टरमार्केट, एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कंपोनेंट की सप्लाई करती है.