Advertisement

गुरुग्राम के इस निवेशक ने शेयर मार्केट से कमाए जमकर पैसे, अपनाई ये रणनीति... 15 गुना तक मिला रिटर्न

इन्वेस्टर सिद्धार्थ ओबेरॉय का शेयर मार्केट में निवेश का ढाई साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने बताया कि कैसे उनके फोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक्स ने शानदार रिटर्न देना शुरू किया. साल 1994 से उन्होंने निवेश की शुरुआत की थी.

सिद्धार्थ ओबेरॉय पिछले 27 साल से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं. सिद्धार्थ ओबेरॉय पिछले 27 साल से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

गुरुग्राम के रहने वाले 47 वर्षीय इन्वेस्टर सिद्धार्थ ओबेरॉय (Siddharth Oberoi) पिछले 27 साल से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं. ढाई दशक से भी लंबे शेयर मार्केट के अपने करियर में उन्होंने कई मल्टीबैगर्स स्टॉक देखे हैं. प्रूडेंट इक्विटी के फाउंडर और सीआईओ सिद्धार्थ ओबेरॉय मार्केट की रफ्तार और गिरावट के गवाह रहे हैं. बिजनेस टुडे के साथ बातचीत में सिद्धार्थ ओबेरॉय ने अपनी निवेश की रणनीति के बारे में बताया.

Advertisement

सिद्धार्थ ने कहा कि उनकी निवेश थीसिस कंपनी की ग्रोथ लीवर की पहचान करने के इर्द-गिर्द घूमती है. एक बार जब बिजेनस की इकोनॉमिक्स समझ में आ जाती है, तो इसके बाद अन्य कारण जैसे मैनेजमेंट वर्क्स, कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन और कैपिटल आवंटन की नीतियों को देखता हूं.

कॉलेज से ही शुरू किया निवेश

सिद्धार्थ ओबेरॉय ने कहा कि मैंने साल 1994 में आईपीओ में निवेश करना शुरू किया था. तब मैं कॉलेज में था. इसके दो साल बाद साल 1996 में मैं पूरी तरह से  इक्विटी मार्केट में उतर गया. शुरू में मैंने कई रणनीतियां आजमाईं लेकिन वे काम नहीं आईं. फिर साल 1997 से मैंने वारेन बफेट और अन्य निवेशकों पर किताबें पढ़ना शुरू किया. किसी कंपनी के इंटरनल वैल्यू का पता लगाने और सेफ्टी मार्जिन के साथ खरीदारी का कॉन्सेप्ट मेरे साथ रहा. धीरे-धीरे मेरे रिटर्न में नाटकीय रूप से सुधार होने लगा. अगले कुछ वर्षों के दौरान मैंने निवेश के बारे में लगभग सौ से किताबें पढ़ डालीं.

Advertisement

मल्टीबैगर के रिटर्न की वैल्यू

सिद्धार्थ ओबेरॉय ने बताया कि अर्थपूर्ण आवंटन के बिना मल्टीबैगर के रिटर्न की वैल्यू बहुत कम है. वो बताते हैं कि जिन कंपनियों ने मुझे अच्छा खासा रिटर्न दिया. उनमें आशियाना हाउसिंग और रेवती इक्विपमेंट शामिल हैं. आशियाना हाउसिंग के शेयरों ने दिया 6 गुना रिटर्न दिया. रेवती इक्विपमेंट ने भी 11 गुना का रिटर्न दिया.  Alkyl Amines ने पांच गुना, Kesar Terminals ने 6 गुना, Hinduja Global Solutions ने पांच गुना और Waaree Renewables ने 15 गुना का रिटर्न दिया.

उन्होंने कहा कि मैं इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग स्पेस को लेकर काफी पॉजिटिव हूं. हर रोज हम बड़ी संख्या में इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को ऑर्डर हासिल करते हुए देख रहे हैं. इंफ्रा कंपनियों की ऑर्डर बुक दशक के उच्चतम स्तर पर हैं.

सिद्धार्थ ओबरॉय कहते हैं कि गिरना सफलता की सीढ़ी बन सकता है. आप अपनी गलतियों से सबक लें. इस बात पर विचार करें कि आप गलत तरीके से क्या कर रहे हैं. बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए एक निवेशक के रूप में अपनी स्किल्स में सुधार करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement