Advertisement

IPO Alert: टायर बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, 19 देशों में फैला है कारोबार

Upcoming IPO : टॉलिन टायर्स (Tollin Tyers) इसी महीने 16 फरवरी को SEBI के पास आवेदन के लिए दस्तावेज जमा किए हैं. इनमें शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, केरल बेस्ड फर्म अपने आईपीओ (IPO) के तहत 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी.

आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

बीते साल की तरह साल 2024 में भी आईपीओ (IPO) मार्केट में बहार देखने को मिल रही है. एक के बाद एक कई कंपनियों के इश्यू लॉन्च हो रहे हैं और कई कंपनियां अपने आईपीओ पेश करने की तैयारी में हैं. इनमें से एक कंपनी है Tollin Tyres, ये टायर बनाने वाली कंपनी अपने आईपीओ के जरिए बाजार से 230 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है और इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं. 

Advertisement

SEBI के पास जमा कराए दस्तावेज
टॉलिन टायर्स (Tollin Tyers) इसी महीने 16 फरवरी को SEBI के पास आवेदन के लिए दस्तावेज जमा किए हैं. इनमें शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, केरल बेस्ड फर्म अपने आईपीओ (IPO) के तहत 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी. वहीं प्रमोटरों के 30 करोड़ रुपये कीमत के शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा. कंपनी की प्रमोटर टॉलिन फैमिली है. 

19 देशों में एक्सपोर्ट करती है कंपनी
टायर मैन्युफैक्चरर Tollins Tyers ब्रांड के लाइट कमर्शियल वाहनों के लिए टायर बनाती है. देश के साथ-साथ विदेशों में भी कंपनी का बड़ा कारोबार है. कंपनी में बनाए गए टायर्स का निर्यात मीडिल ईस्ट से अफ्रीकी देशों तक में किया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, टॉलिन टायर्स का कारोबार दुनिया के 19 देशों में है और मार्च 2023 तक कंपनी का आय में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 9 फीसदी के आस-पास रही थी. 

Advertisement

कहां होगा जुटाई रकम का इस्तेमाल?
सेबी के पास जमा कराए गए दस्तावेजों में इस Tollin Tyers IPO के जरिए गई रकम के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, इश्यू से जुटाए पैसों का प्रमुख तौर पर इस्तेमाल कंपनी के कर्ज को चुकाने और लॉन्ग टर्म कैपिटल की जरूरतों के लिए किया जाएगा. कंपनी के ऊपर जनवरी 2024 तक कुल कर्ज 95.09 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी टॉलिन रबर्स में 24.37 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने का भी प्लान बनाया है, जिसमें कंपनी का 16.37 करोड़ रुपये का कर्ज पटाना भी शामिल है. 

कंपनी के प्रॉफिट में जबरदस्त इजाफा
टॉलिन्स टायर्स के कारोबार और इसकी परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो इंडैग रबर, वामशी रबर, टीवीएस श्रीचक्र जैसे कंपनियों से कंपटीशन के बीच वित्त वर्ष 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में Tollin Tyers को 4.99 करोड़ रुपये का नेट स्टैंडअलोन प्रॉफिट हुआ था. इसमें शानदार उछाल देखने को मिला था, क्योंकि इससे पिछले वित्त वर्ष में ये 0.63 करोड़ रुपये रहा था. 

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement