Advertisement

US से आया एक और इस्‍तीफा... इधर अडानी के शेयरों में शानदार तेजी, आखिर क्‍या है कनेक्‍शन

जैसे ही यह खबर सामने आई. भारतीय शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 2 फीसदी चढ़कर 1096 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. अडानी पावर के शेयरों में 1.51 फीसदी की उछाल आई और यह 516 पर पहुंच गए.

Adani Group Stocks Adani Group Stocks
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद US से एक के बाद एक इस्‍तीफे का दौर शुरू हो चुका है. पिछले दिनों FBI के डॉरेक्‍टर क्रिस्‍टोफर रे का इस्‍तीफा आया था. अब 10 जनवरी को कुछ और लोगों का इस्‍तीफा आने वाला है. इसमें एक ऐसा नाम है, जो अडानी मामले में बड़ा योगदान रखता है. ये शख्‍स भी 10 जनवरी को इस्‍तीफा देने वाला है. 

Advertisement

इधर, जैसे ही यह खबर सामने आई. भारतीय शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 2 फीसदी चढ़कर 1096 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. अडानी पावर के शेयरों में 1.51 फीसदी की उछाल आई और यह 516 पर पहुंच गए. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 0.80 फीसदी चढ़ गए. Adani Port, Adani Total Gas, अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशन और Adani Wilmer के शेयर भी तेजी पर रहे. वहीं अडानी सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखने को मिली. 

कौन दे रहा इस्‍तीफा 
न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी ब्रियोन पीस ने इस्‍तीफे का ऐलान किया है. वह अडानी मामले में अभियोजक (Prosecutor) हैं. ये 10 जनवरी, 2025 को पद से हट जाएंगे. पीस 15 अक्टूबर, 2021 से इस पद पर कार्यरत हैं. पहले सहायक यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी कैरोलिन पोकोर्नी, पीस के जाने के बाद न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए कार्यवाहक यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी बन जाएंगी. 

Advertisement

यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी पीस ने क्‍या कहा? 
उन्‍होंने कहा कि यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी के रूप में सेवा करना, इस महान जिले के 8 मिलियन से अधिक निवासियों को नुकसान से बचाने, कानून के शासन को बनाए रखने और सभी लोगों के लिए नागरिक अधिकारों और सम्मान को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहना मेरे लिए जीवन भर का सम्मान रहा है. यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी के रूप में, मुझे एक ऐसे जिले में सार्वजनिक सेवा और नेतृत्व के लिए बुलाए जाने का अनूठा अनुभव मिला है. 

ट्रंप के आने के बाद इस्‍तीफे का दौर
गौरतलब है कि ट्रंप के अमेरिकी राष्‍ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद एक के बाद एक इस्‍तीफे की खबर आ रही है. FBI के डायरेक्‍टर के बाद अब अटॉर्नी ब्रियोन पीस के इस्‍तीफे की जानकारी आई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement