Advertisement

अब First Republic Bank पर लटकने वाला है ताला, हफ्ते भर के अंदर अमेरिका में तीसरा बैंक कंगाल!

US Banking Crisis: वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने भी जिन छह अमेरिकी बैंकों को अंडर रिव्यू रखा है, उसमें पहले नंबर पर फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) का नाम शामिल किया है.

अमेरिका में एक और बैंक पर ताला लगने की नौबत! अमेरिका में एक और बैंक पर ताला लगने की नौबत!
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

अमेरिकी के बैंकिंग सेक्टर में जो सुनामी (US Banking Crisis) आई है, वो थमने का नाम नहीं ले रही है. पहले सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) बंद करने का फैसला किया गया. फिर सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) को बंद कर दिया गया. अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) पर भी ताला लटकने की नौबत आ गई है. महज हफ्तेभर में ये तीसरा बड़ा बैंक है जिसकी हालत बेहद खराब हो चुकी है. 

Advertisement

बैंक के शेयरों में जोरदार गिरावट
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के स्टॉक 61.83% की गिरावट दर्ज की गई है. बीते हफ्तेभर में आई गिरावट पर नजर डालें तो First Republic Bank Stock की कीमत में 74.25% की गिरावट आ चुकी है. बीते कारोबारी दिन इसका भाव 19 डॉलर प्रति शेयर के निचले स्तर तक पहुंच गया था. कुछ ऐसे ही हालात सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बने थे और इन दोनों ही बैंकों पर ताला लटक गया. अब इस बड़े बैंक के भी धराशायी होने की संभावना बन रही है. 

Moody's ने अंडर रिव्यू में रखा
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने भी जिन छह अमेरिकी बैंकों को अंडर रिव्यू रखा है, उसमें पहले नंबर पर फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) का नाम शामिल किया है. इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने जिओन्स बैनकॉपोरेशन, वेस्टर्न एलिएंस बैनकॉर्प, कॉमेरिका इंक, यूएमबी फाइनेंशियल कॉर्प और इंट्रस्ट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन की रेटिंग भी डाउनग्रेड करते हुए अंडर रिव्यू में डाला हुआ है. पहले मूडीज ने इससे पहले सिग्नेचर बैंक को पहले सबोर्डिनेट डेट 'C' रेट दिया था. लेकिन सोमवार को न्यू यॉर्क बेस्ड सिग्नेचर बैंक की डेट रेटिंग को भी डाउनग्रेड कर जंक टेरिटरी में डाल दिया था. एजेंसी का ये कदम US Banking Sector के लिए एक बड़ा झटका है. 

Advertisement

2008 जैसे बनते दिख रहे हालात
अमेरिका में एक के बाद एक बैंक क्रैश होने से साल 2008 जैसा मंदी का खतरा गहराने लगा है. उस साल बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स ने खुद को दिवालिया (Default) घोषित कर दिया था. इसके बाद अमेरिका समेत पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी छा गई थी और इकोनॉमी की कमर टूट गई थी. अमेरिकी बैंकिंग इतिहास (America Banking History) में देखें तो बैंकिंग सेक्टर में 2008 के बाद दूसरा बड़ा शटडाउन बीते दिनों सिलिकॉन वैली बैंक बंद होना था. इसके तुरंत बाद तीसरा सिग्नेचर बैंक और अब फर्स्ट रिपब्लिक के रूप में चौथा बैंक बंद होने की कगार पर है. 

सुनामी में डूब सकते हैं और भी बैंक
इस बीच दिग्गज अमेरिकी इन्वेस्टर Bill Ackman ने संभावना जताते हुए कहा है कि अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर में आई इस सुनामी में डूबने वाले बैंकों की लिस्ट और भी नाम शामिल हो सकते हैं. सिलिकॉन वैली बैंक का असर कई बैंकों पर पड़ेगा. Ackman के मुताबिक, US Authority के हस्तक्षेप के बाद भी कई बैंकों के डूबने की आशंका है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement