Advertisement

इस भारतीय महिला का दुनिया में डंका, टॉप-5 अमीरों में शामिल, सादगी है पहचान!

दुनिया की सबसे अमीर महिला Francoise Bettencourt Meyers हैं. लोरियल (L'oreal) की वाइस चेयरपर्सन बेटेनकोर्ट का जन्म फ्रांस में हुआ था और इनकी नेटवर्थ 98.8 अरब डॉलर है. वहीं भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) हैं.

महिला अरबपतियों के मामले में भारत टॉप-5 देशों में शामिल महिला अरबपतियों के मामले में भारत टॉप-5 देशों में शामिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

दुनिया में सबसे अमीरों (World Richest) की बात आती है, तो अमेरिका इस मामले में टॉप पर रहता है, लेकिन भारतीय अरबपतियों (Indian Billionaires) का दबदबा भी लगातार Richest List में बढ़ रहा है. सिर्फ पुरुष अरबपति ही नहीं बल्कि महिला अरबपति (Female Billionaires) भी दुनिया भर में भारत का डंका बजा रही हैं. एक रिसर्च रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत इस मामले में दुनिया के टॉप-5 देशों में शामिल है. भारतीय महिला अरबपतियों की लिस्ट में नंबर एक पर सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) का नाम है.

Advertisement

अमेरिका में 97 महिला अरबपति
City Index की नई इंटरनेशनल वूमेन्स डे स्टडी के मुताबिक, अमेरिका वैश्विक स्तर पर महिला अरबपतियों की संख्या के मामले में पहले पायदान पर है. US में महिला अरबपतियों की संख्या 97 है, जो कि चीन की तुलना में दोगुनी है. गौरतलब है कि 42 Female Billionaires के साथ चीन लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जर्मनी का नाम आता है, जो हाल ही में जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनकर सामने आया है. इस देश में 22 महिला अरबपति हैं. वहीं चौथे पायदान पर Itly का नाम शामिल है, जो कि 19 महिला अरबपतियों का घर है.  

भारत में 15 महिलाएं अरबपति
भारत महिला अरबपतियों (Indian Female Billionairs) की संख्या के मामले में 5वें नंबर पर अपनी दमदार मौजूदगी रखता है. 15 महिला अरबपतियों के साथ भारत पांचवें स्थान पर रखा गया है. सिटी इंडेक्स की स्टडी के मुताबिक, भारतीय महिला अरबपतियों की लिस्ट में पहले स्थान पर सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) हैं. Forbes के मुताबिक, 73 साल की महिला कारोबारी की नेटवर्थ 30.2 अरब डॉलर है. वहीं भारत की दूसरे सबसे महिला दिवंगत साइरस मिस्त्री की पत्नी रोहिका साइरस मिस्त्री है, जिनके पास कुल 7.5 अरब डॉलर की संपत्ति है. सावित्री जिंदल अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती हैं.

Advertisement

ये हैं दुनिया की सबसे अमीर महिला
दुनिया की सबसे अमीर महिला की बात करें तो फ्रैंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स (Francoise Bettencourt Meyers) हैं. फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों पर गौर करें तो इन दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. लोरियल (L'oreal) की वाइस चेयरपर्सन बेटेनकोर्ट का जन्म फ्रांस में हुआ था और इनकी नेटवर्थ 98.8 अरब डॉलर है. रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे अधिक नेटवर्थ वाले व्यक्तियों की रैंकिंग में अमेरिका का दबदबा कायम है, जबकि सबसे अधिक संपत्ति वाली 80 फीसदी महिला अरबपति भी अमेरिका से ही हैं.

अंबानी-अडानी का भी जलवा
अगर पुरुष अरबपतियों की बात की जाए तो दुनिया के शीर्ष अमीरों की लिस्ट में भारतीय उद्योगपति Reliance Industries के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) लगातार जगह बनाए हुए हैं. एक ओर जहां मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 116 अरब डॉलर है, जबकि गौतम अडानी की नेटवर्थ 104 अरब डॉलर है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement