Advertisement

झुनझुनवाला स्‍टॉक ने 6 महीने में पैसा किया डबल, अब ₹1700 तक जाएगा भाव, एक्‍सपर्ट बोले- खरीदें!

VA Tech Wabag के शेयर बुधवार को फ्लैट 1401 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. इस कंपनी का मार्केट कैप 8,694 करोड़ रुपये हो चुका है. इस शेयर ने एक साल के दौरान 194 प्रतिशत और दो साल के दौरान 404 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्‍टॉक VA Tech Wabag के शेयरों ने छह महीने में निवेशकों के पैसे को डबल किया है. मल्टीबैगर स्टॉक ने इस साल 15 मार्च को 702.8 रुपये पर था, जो बुधवार को 1,413 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस स्‍टॉक ने इस अवधि के दौरान 101% रिटर्न दिया. इसी अवधि के दौरान बेंचमार्क बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में 36% की बढ़ोतरी हुई है. इसका मतल‍ब है कि अगर किसी ने इस स्‍टॉक में 1 लाख लगाए होते तो आज उसके एक लाख 2 लाख बन जाते. 

Advertisement

VA Tech Wabag के शेयर बुधवार को फ्लैट 1401 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. इस कंपनी का मार्केट कैप 8,694 करोड़ रुपये हो चुका है. इस शेयर ने एक साल के दौरान 194 प्रतिशत और दो साल के दौरान 404 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यानी एक साल में तीन गुना और दो साल में पांच गुना पैसा किया है. 

रेखा झुनझुनवाला के पास इतने शेयर 
VA Tech Wabag शेयर के एक साल का बीटा 1 है, जो इस अवधि के दौरान औसत अस्‍थिरता को दर्शाती है. रेखा झुनझुनवाला की पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 50 लाख शेयर हैं. इस कंपनी में जून 2024 की तिमाही तक झुनझुनवाला की हिस्‍सेदारी 8.04 प्रतिशत थी. कंपनी के शेयरों का 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 12 अक्‍टूबर 2023 को 436.35 रुपये था. 

Advertisement

1700 तक जाएगा ये शेयर? 
एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर पर 1700 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि हम वीए टेक वाबैग लिमिटेड (VTW) पर खरीद की रेट‍िंग देते हैं. स्टॉक वर्तमान में 18x FY26E EPS पर कारोबार कर रहा है. हम स्टॉक का मूल्यांकन 23x FY26E EPS पर करते हैं और 1,700 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर खरीद रेटिंग के साथ कवरेज शुरू करते हैं.  

ब्रोकरेज ने कहा कि उसे उद्योग जगत में मजबूत अनुकूलता, प्रॉफिट में सुधार, मजबूत ऑर्डर बुक और फर्म के लिए पेशकशों का विस्तार दिखाई देता है. शेयर वर्तमान में FY26E EPS के 18 गुना पर कारोबार कर रहा है, लेकिन एक्सिस सिक्योरिटीज ने शेयर का मूल्यांकन FY26E EPS के 23 गुना पर किया है. 

अन्‍य ब्रोकरेज ने क्‍या दिया टारगेट? 
एक अन्य घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस शेयर के बारे में आशावादी है. इसने 1,445 रुपये के पिछले लक्ष्य के मुकाबले 1,541 रुपये का टारगेट प्राइस के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि वाबाग ने पिछले 24 महीनों में अपनी चर्बी घटाई है, अपनी बैलेंस शीट को साफ किया है तथा अपने मार्जिन में सुधार किया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement