Advertisement

'बिहार का एक लड़का जब मुंबई पहुंचा...' अरबपति ने बताई अपनी मजेदार कहानी!

Anil Agarwal Social Media Post : वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में बताया कि Vedanta Ltd ने बीते 8 साल में टैक्स के रूप में 3.39 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया है और ये किसी भी भारतीय कंपनी द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा टैक्स में शामिल है.

अनिल अग्रवाल ने कहा हमारे युवा राष्ट्रनिर्माण में कर सकते हैं योगदान अनिल अग्रवाल ने कहा हमारे युवा राष्ट्रनिर्माण में कर सकते हैं योगदान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

दिग्गज भारतीय बिजनेसमैन और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agrawal) सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहते हैं. वे अपने जीवन और करियर से जुड़े खास पहलुओं को शेयर करते हैं, जिन्हें उनके फॉलोअर्स खासा पसंद करते हैं. इस बार ट्विटर (अब X) पर की गई अपनी नई पोस्ट में उन्होंने उस चीज का जिक्र किया है, जिससे उन्हें तसल्ली मिलती है. 

Advertisement

हाथ में सूटकेस और आंखों में सपने
वेदांता चेयरमैन और अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल (Billionaire Anil Agarwal) ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं बिहार (Bihar) का लड़का और जब मैं मुंबई (Mumbai) पहुंचा था, तो मेरे पास महज एक छोटा सा सूटकेस था और आंखों में चंद सपने. मैं अपने और अपने परिवार के लिए कुछ हासिल करने का लक्ष्य लेकर आया था. लेकिन मैंने ऐसा कभी भी नहीं सोता था कि बहुत ही साधारण सा आदमी होते हुए भी मैं एक दिन राष्ट्र निर्माण से जुड़ सकता हूं.'

अनिल अग्रवाल को इस चीज से मिली तसल्ली
Anil Agarwal ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि हाल ही में मुझे इस बात की जानकारी मेरी टीम की ओर से दी गई है कि Vedanta ने बीते 8 साल में टैक्स के रूप में 3.39 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया है और ये किसी भी भारतीय कंपनी द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा टैक्स में शामिल हो गई है. अनिल अग्रवाल के मुताबिक, मुझे इससे तसल्ली मिलती है कि ये पैसा भारत में स्कूल, हॉस्पिटल्स, रोड और विनिर्माण गतिविधियों में काम आ रहा है. 

Advertisement

अपने और परिवार से ज्यादा बड़ा उद्देश्य
अरबपति कारोबारी ने कहा कि ये उल्लेखनीय है कि मैं जो करता हूं, वह अपने और अपने परिवार से कहीं अधिक बड़े उद्देश्य के लिए करता हूं. हम उद्योगपति जो पैसा कमाते हैं, वह समाज के उत्थान के लिए है. यही कारण है कि मैंने अपनी निजी जिंदगी में अर्जित की 75 फीसदी संपत्ति दान के लिए रखी है. जो राष्ट्र निर्माण से जुड़े इस तरह के कामों में बड़ा रोल निभा सकती है. 

युवाओं में भी ये करने की ताकत
वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) द्वारा भरे जाने वाले टैक्स का आंकड़ा देते और इसके इस्तेमाल के बारे में बताते हुए अनिल अग्रवाल ने देश के युवाओं को एक सीख भी दी है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, 'हमारे सभी युवाओं में भी ये ताकत है. आप में कई लोग ऐसा काम कर सकते हैं. आपका एंटरप्राइजेज और आपकी एनर्जी भारत को एक विकसित राष्ट्र बना सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement