
अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) के नेतृत्व वाली वेदांता (Vedanta) की पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) ने अपने ऊपर से 300 करोड़ डॉलर के कर्ज के बोझ को कम कर लिया है. कंपनी ने अप्रैल में मैच्योर होने वाले लोन और बॉन्ड्स का बकाया चुका दिया है. कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी है. वेदांता ने फरवरी 2022 में तीन साल के भीतर अपने 400 करोड़ डॉलर के कर्ज को चुकाने का लक्ष्य रखा था. कंपनी ने 14 महीने में ही कर्ज घटाने के 75 फीसदी लक्ष्य को हासिल कर लिया है.
कैसे कर्ज कम करेगी वेदांता?
वेदांत ने कहा कि उसका ग्रॉस कर्ज 24 अप्रैल को 6.8 अरब डॉलर है. मार्च 2023 के अंत में ग्रॉस डेट 7.8 अरब डॉलर था. वहीं, मार्च 2022 के अंत में ये 9.7 अरब डॉलर था. अब मई में 50 करोड़ डॉलर के बॉन्ड्स मैच्योर होने वाले हैं. इसके बाद अगले साल यानी जनवरी 2024 में 100 करोड़ डॉलर के बॉन्ड्स मैच्योर होंगे. कंपनी ने कहा है कि वो मजबूत प्रदर्शन के दम पर आगे अपने कर्ज के बोझ को कम करेगी.
हिंदुस्तान जिंक ने डिविडेंट का किया था ऐलान
कंपनी ने अपने कर्ज को लोन के साथ-साथ अपनी ऑपरेटिंग कंपनियों वेदांता और हिंदुस्तान जिंक से मिले डिविडेंट्स के जरिए कम किया है. 21 मार्च को हिंदुस्तान जिंक ने वित्त वर्ष 2023 के लिए अपने चौथे अंतरिम डिविडेंट का ऐलान किया था. इसके जरिए कंपनी ने प्रति शेयर 26 रुपये बांटे थे. वेदांता की हिंदुस्तान जिंक में 64.9 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी 29.5 फीसदी हिस्सेदारी सरकार की है.
पिछले महीने रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वेदांता की लंदन बेस्ड पैरेंट कंपनी को डाउनग्रेड किया था. रेटिंग एजेंसी ने चेतावनी दी थी कि चल रहे कर्ज संबंधी मुद्दों ने वेदांता रिसोर्सेज के रिफाइनेंसिंग जोखिमों और डिफॉल्ट पेमेंट की आशंका को बढ़ा दिया है. मार्च में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में भारतीय अरबपति और वेदांता रिसोर्सेज के संस्थापक अनिल अग्रवाल ने कहा था कि समूह ने कर्ज के मोर्चे पर किसी भी तरह की चूक नहीं की है.
क्या है शेयर का हाल
सोमवार को बीएसई पर वेदांता का शेयर 275.25 रुपये पर बंद हुआ था. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 240 रुपये के टार्गेट प्राइस पर स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग दी है. हालांकि, कुल मिलाकर, वेदांता के शेयरों का औसत मूल्य लक्ष्य 298.50 रुपये है. ट्रेंडलाइन के अनुसार, ये स्टॉक के लिए 9 फीसदी की तेजी की संभावना का सुझाव देता है. मंगलवार की सुबह वेदांता लिमिटेड के शेयर बढ़त के साथ खुले और 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 277.15 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले पांच दिनों में वेदांता लिमिटेड के शेयर 2.10 फीसदी टूटे हैं.