Advertisement

Ambuja और ACC के मालिक गौतम अडानी नहीं, Adani ग्रुप का आया बयान

अडानी ग्रुप ने कहा है कि गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी समूह से जुड़ी कंपनियों के प्रमोटर्स ग्रुप में शामिल हैं. हिंडनबर्ग ने विनोद अडानी को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसे अडानी ग्रुप ने खारिज कर दिया था.

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (फाइल फोटो) अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

अडानी ग्रुप (Adani Group) ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के भाई विनोद अडानी (Vinod Adani) समूह की विभिन्न लिस्टेड कंपनियों के प्रमोटर्स ग्रुप का हिस्सा हैं. ग्रुप की ओर से पहली बार ये जानकारी सार्वजनिक की गई है. अडानी समूह ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि गौतम अडानी और राजेश अडानी ग्रुप की विभिन्न लिस्टेड कंपनियों के इंडिविजुअल प्रमोटर्स हैं. इसके अलावा विनोद अडानी इंडिविजुअल प्रमोटर्स के निकट संबंधी हैं. समूह ने कहा कि भारतीय नियमों के अनुसार विनोद अडानी, अडानी ग्रुप की विभिन्न लिस्टेड कंपनियों में 'प्रमोटर्स समूह' का हिस्सा हैं. 

Advertisement

हिंडनबर्ग ने किया था ये दावा

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अडानी ग्रुप ने विनोद अडानी के साथ अपने रिश्ते को छुपाया है. रिपोर्ट को खारिज करते हुए अडानी ग्रुप ने कहा था कि विनोद अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों में कोई पद नहीं रखते हैं. साथ ही ये भी कहा था कि कंपनियों के कामकाज में उनका कोई दखल नहीं है. 

हिंडनबर्ग रिसर्च ने रिपोर्ट में कहा था कि गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी ने अडानी समूह में फ्रॉड के लिए ऑफशोर कंपनियों के एक नेटवर्क का प्रबंधन किया था. इस सप्ताह के शुरुआत में मॉर्निंग कॉन्टेक्स्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विनोद अडानी उन कंपनियों को नियंत्रित करते हैं, जो अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी की मालिक हैं. 

सीमेंट कंपनी के अधिग्रहण की थी खबरें

Advertisement

पिछले साल सितंबर में अडानी समूह ने स्विस सीमेंट प्रमुख होल्सिम से 10.5 अरब डॉलर में अंबुजा और एसीसी का अधिग्रहण किया था. इसके बाद अडानी ग्रुप, आदित्य बिड़ला समूह के अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट निर्माता बन गया था. अडानी समूह ने इस अधिग्रहण के लिए लेन-देन एंडेवर ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड के जरिए किया था.

हालांकि, रिपोर्ट का दावा है कि यह यूनिट मॉरीशस में स्थित है और विनोद अडानी इसके मालिक हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका मतलब है कि न तो अडानी एंटरप्राइजेज और ना ही भारत में अडानी समूह की अन्य लिस्टेड कंपनियों ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण किया है. 

अडानी समूह ने गुरुवार को अपने बयान में कहा- 'तथ्य ये है कि एंडेवर ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड (विनोद अडानी द्वारा नियंत्रित यूनिट), एसीसी लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड अडानी समूह से संबंधित है. इस संबंध में जानकारी 19 अगस्त 2022 के पब्लिक ऑफर डॉक्यूमेंट के पेज नंबर 22 पर दी गई है, जो अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और स्टॉक एक्सचेंजों की वेबसाइटों पर भी उपलब्ध है.'

गौतम अडानी के बड़े भाई हैं विनोद अडानी

विनोद अडानी गौतम अडानी के बड़े भाई हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. विनोद अडानी ने बेहद कम उम्र में ही मुंबई स्थित वीआर टेक्सटाइल नाम की पावर लूम्स कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था और फिर इसके बाद जल्द ही वो शुगर, ऑयल जैसे कमोडिटीज की ट्रेडिंग के कारोबार में उतर गए थे. इसके बाद उन्होंने अपने कारोबार को सिंगापुर और मिडिल ईस्ट में स्थापित कर लिया.

Advertisement

साल 1994 से ही वो दुबई में रह रहे हैं और वहां के साथ-साथ वो सिंगापुर और जकार्ता में व्यापारिक व्यवसायों का प्रबंधन करते हैं. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में विनोद अडानी पर गंभीर आरोप लगाए थे. अमेरिकी रिसर्च फर्म ने अपनी रिपोर्ट में 54 बार लिया था और विनोद अडानी का नाम 151 बार लिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement