Advertisement

Vistara का आखिरी सफर, अहमदाबाद से दिल्ली की उड़ान... रन-वे पर कर्मचारियों ने ऐसे कहा- 'अलविदा', देखें Video

Vistara Last Flight: करीब एक दशक तक सेवाएं देने के बाद अब विस्तारा एयरलाइंस का सफर खत्म हो चुका है और इसका मर्जर एयर इंडिया (Air India) में हो गया है. सोमवार को एयरलाइन ने अहमदाबाद से दिल्ली के लिए अपनी आखिरी घरेलू उड़ान भरी.

इस अंदाज में कर्मचारियों ने दी विस्तारा को विदाई इस अंदाज में कर्मचारियों ने दी विस्तारा को विदाई
ब्रिजेश दोशी
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन कंपनी विस्तारा का एअर इंडिया में मर्जर हो गया है. इससे पहले सोमवार 11 नवंबर 2024 को Vistara ने अपनी आखिरी उड़ान भरी और बाय-बाय कह दिया. इस बीच एयरपोर्ट कर्मचारियों ने एक जुट होकर रन-वे पर अलग अंदाज में एयरलाइंस को अलविदा कहा. विस्तारा ने अपनी आखिरी उड़ान (Vistara Last Flight) अहमदाबाद से दिल्ली (Ahmedabad-Delhi) के लिए भरी थी. 

Advertisement

एक दशक की सेवाओं के बाद अलविदा
करीब एक दशक पुरानी विस्तारा एयरलाइन के विमान अब आसमान में उड़ते नजर नहीं आएंगे. Vistara ने अपनी आखिरी उड़ान भरने के बाद अलविदा कह दिया है. एयर इंडिया (Air India) के साथ इसका मर्जर हो गया है. एयरलाइन कंपनी ने सोमवार देर रात एक इंडिपेंडेंट एयरलाइन कंपनी के रूप में अपनी आखिरी डोमेस्टिक उड़ान अहमदाबाद से दिल्ली के लिए भरी. अहमदाबाद एयरपोर्ट के रन-वे पर विस्तारा की आखिरी Ahmedabad-Delhi Flight को एयरपोर्ट कर्मचारियों ने हाथ हिलाते हुए TA-TA कहा. 

सोशल मीडिया के जरिए किया ये पोस्ट 
इससे पहले सोमवार को विस्तारा के क्रू मेंबर ने प्लेन में अनाउंसमेंट के दौरान कल हो ना हो गाना बजाया. साथ ही विस्तारा एयरलाइंस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर एक भावुक पोस्ट भी किया गया. इसमें कंपनी ने लिखा, 'इस अविस्मरणीय यात्रा का हिस्सा बनने और हमें प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद. हम इन यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे. अब हर नई जानकारी के लिए एयर इंडिया को फॉलो करें.'

Advertisement

2022 में किया गया था मर्जर का ऐलान
Air India-Vistara मर्जर का ऐलान 29 नवंबर, 2022 को किया गया था और इसकी डेडलाइन 12 नवंबर तय की गई थी, जो कि कल है. खास बात ये है कि दोनों एयरलाइंस के मर्जर के बाद सिंगापुर एयरलाइंस, एयर इंडिया में 3195 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इन्वेस्टमेंट करेगी, जिसके चलते उसकी एयर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी. बता दें कि Vistara Airlines की शुरुआत टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा मिलकर 2015 में की गई थी और इसमें जिसमें Singapore Airlines की 49%, जबकि टाटा ग्रुप की 51% हिस्सेदारी थी. 

नए कोड के साथ उड़ान भरेंगे विमान
Vistara आज अपनी आखिरी फ्लाइट ऑपरेट करेगी और एयर इंडिया में विलय के बाद एयरलाइन अब '2' से शुरू होने वाले फ्लाइट कोड के साथ काम करती नजर आएगी, उदाहरण के तौर पर समझें तो यूके 955 फ्लाइट के लिए अब AI 2955 कोड का इस्तेमाल किया जाएगा. इस चेंज के बाद संचालन सुचारू रूप से चलता रहे और यात्रियों को कोई असुविधा न हो. इसके लिए एयरपोर्ट्स (Airports) पर हेल्प डेस्क कियोस्क स्थापित होंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement