Advertisement

Voda-Idea में Amazon कर सकती है बड़ा निवेश, शेयर में जोरदार तेजी

तीसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया पूंजी जुटाने और कर्ज चुकाने के लिए इन्वेस्टर खोजने में जुटी हुई है. कंपनी इन्वेस्टमेंट का इस्तेमाल नेटवर्क का विस्तार करने में भी कर सकती है. इससे पहले सरकार के हस्तक्षेप ने वोडाफोन आइडिया को दिवालिया होने की कगार से बचाया था.

अमेजन कर सकती है निवेश अमेजन कर सकती है निवेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • अमेजन लगा सकती है VI में पैसे
  • कंपनी को है इन्वेस्टर की तलाश

पिछले कुछ समय से मुश्किलों से घिरी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर सोमवार के कारोबार में रॉकेट बन गए. जैसे ही ये खबर सामने आई कि ई-कॉमर्स कंपनी Amazon से वोडाफोन आइडिया को 20 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश मिल सकता है, वैसे ही टेलीकॉम कंपनी के शेयरों ने लंबी छलांग लगा दी और करीब 5 फीसदी चढ़ गए.

Advertisement

इतना उछल गया वोडा आइडिया स्टॉक

कारोबार के दौरान वोडा आइडिया का शेयर (Voda Idea Share) बीएसई (BSE) पर एक समय 4.81 फीसदी उछलकर 9.36 रुपये के इंट्रा-डे हाई (Intra-Day High) पर पहुंच गया. बीते दो सेशन में टेलीकॉम कंपनी का शेयर 7.33 फीसदी मजबूत हो चुका है. कंपनी का शेयर अभी 5 दिन और 20 दिन के एवरेज से ऊपर चल रहा है. हालांकि यह 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के एवरेज से अभी भी नीचे है. आज आई तेजी से वोडा आइडिया का एमकैप बढ़कर 30 हजार करोड़ रुपये के पास पहुंच गया.

लंबे समय से इन्वेस्टर खोज रही कंपनी

अभी तीसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया पूंजी जुटाने और कर्ज चुकाने के लिए इन्वेस्टर खोजने में जुटी हुई है. कंपनी इन्वेस्टमेंट का इस्तेमाल नेटवर्क का विस्तार करने में भी कर सकती है. इससे पहले सरकार के हस्तक्षेप ने वोडाफोन आइडिया को दिवालिया होने की कगार से बचाया था. वोडाफोन आइडिया ने इस साल जनवरी में कहा था कि उसके बोर्ड ने एजीआर बकाये और उसके ब्याज की पूरी राशि को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दी है.

Advertisement

सरकार के पास होगी इतनी हिस्सेदारी

बकाये और ब्याज को इक्विटी में बदलने के बाद वोडा आइडिया में सरकार के पास 35.8 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी. इसके साथ ही सरकार वोडा आइडिया की सबसे बड़ी शेयरधारक बन जाएगी. इसके बाद कंपनी में प्रमोटर वोडाफोन ग्रुप की हिस्सेदारी 28.5 फीसदी और आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिस्सेदारी करीब 17.8 फीसदी रह जाएगी. कंपनी को मार्च तिमाही में 6,563 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement