Advertisement

IPO Alert: ₹13527 लगाकर बनें इस कंपनी मुनाफे में पार्टनर, कल से ओपन... ग्रे-मार्केट में गदर

Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीस का आईपीओ कल ओपन होने जा रहा है और इसके प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक का खुलासा हो चुका है. ग्रे-मार्केट में ये आईपीओ 1470 रुपये के जबर्दस्त प्रीमियन पर ट्रेड कर रहा है.

सोमवार को आम निवेशकों के लिए ओपन होगा वारी एनर्जीस का आईपीओ सोमवार को आम निवेशकों के लिए ओपन होगा वारी एनर्जीस का आईपीओ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

अगर आप किसी आईपीओ में निवेश (IPO Investment) करने का प्लान बना रहे हैं और अब तक लॉन्च हुए इश्यू में पैसा लगाने से चूक गए हैं, तो फिर अगले हफ्ते  आपको बेहतरीन मौके मिलने जा रहे हैं. 9 कंपनियां अपने आईपीओ ओपन करने जा रही हैं और इस लिस्ट में एक नाम वारी एनर्जीस का भी है. Waaree Energies IPO सोमवार 21 अक्टूबर को निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है और इसमें 23 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकेगा. आप महज 13000 रुपये के निवेश से इस कंपनी के प्रॉफिट में पार्टनर बन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे? 

Advertisement

अगले हफ्ते ओपन हो रहे 9 IPO
सोमवार से शुरू होने वाला सप्ताह आईपीओ मार्केट के लिए गुलजार रहने वाला है. जहां एक के बाद एक धड़ाधड़ बड़ी कंपनियों के आईपीओ दस्तक देने वाले हैं, तो वहीं देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ पेश करने वाला Hyundai Motor India IPO की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होने वाली है. अगले हफ्ते 9 कंपनिया अपने इश्यू IPO Market में दस्तक देंगे, जो करीब 11000 करोड़ रुपये मार्केट से जुटाएंगी. ओपन होने वाले आईपीओ में एक बड़ा नाम वारी एनर्जीस के 4,321.44 करोड़ रुपये के आईपीओ का भी है. 

तय किया गया है इतना प्राइस बैंड
कंपनी की ओर से Waaree Energies IPO के तहत जो प्राइस बैंड तय किया गया है वो 1427-1503 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी इस इश्यू के जरिए 3,600 करोड़ रुपये मूल्य के 23,952,095 फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि 721.44 करोड़ रुपये के 4,800,000 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए पेश किए जाएंगे. ये सभी शेयर 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले होंगे. 

Advertisement

13000 रुपये में कैसे बनेंगे पार्टनर? 
अब बात कर लेते हैं 13000 रुपये में कंपनी के पार्टनर बनने का क्या गणित है. तो बता दें कि वारी एनर्जीस ने अपने आईपीओ के लिए लॉट साइज 9 शेयरों का तय किया है, यानी इससे कम शेयरों के लिए बोली नहीं लगाई जा सकेगी. अब अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो इन नौ शेयरों के लिए निवेशक को कम से कम 13,527 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा और अगर आपका आईपीओ निकलता है, तो लिस्टिंग पर और उसके बाद कंपनी को जो मुनाफा होगा, उसमें आपकी हिस्सेदारी भी पक्की होगी. 

कब होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग? 
Waaree Energies IPO 21 अक्टूबर को ओपन होने के बाद 23 अक्टूबर को बंद होगा. इसके बाद शेयर का अलॉटमेंट प्रोसेस 24 अक्टूबर को स्टार्ट होगा, जबकि निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट की प्रक्रिया 25 अक्टूबर को शुरू होगी. अगर बात करें, शेयर बाजार (Stock Market) में वारी एनर्जीस के शेयरों की लिस्टिंग के बारे में तो कंपनी ने इसके लिए 28 अक्टूबर की संभावित तारीख तय की है. यहां बता दें कि ये आईपीओ ओपन होने से पहले ही ग्रे-मार्केट में गदर काट रहा है और 1470 रुपये के GMP पर ट्रेड कर रहा है. रविवार के जीएमपी के इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की मार्केट लिस्टिंग 2973 रुपये पर हो सकती है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement