Advertisement

Guinness Book Of World Records: हौसले को सलाम, 84 साल से एक ही कंपनी में काम कर रहा है ये शख्स

यह कहानी है दक्षिणी ब्राजील के Brusque शहर में रहने वाले वाल्टर ऑर्थमैन (Walter Orthmann) की. उनकी उम्र 100 साल हो चुकी है और वह पिछले 84 साल से एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं.

एक ही कंपनी में शुरू से कर रहे काम (Photo: Reuters) एक ही कंपनी में शुरू से कर रहे काम (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST
  • 100 साल के हो चुके हैं ब्राजील के वाल्टर ऑर्थमैन
  • गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम शामिल

अभी के समय में यह एक ट्रेंड बन गया है कि लोग तुरंत ही नौकरी बदल लेते हैं. ऐसा कई कारणों से होता है. भारत में ही देख लें तो नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों की समस्या से टीसीएस (TCS) और इंफोसिस (Infosys) जैसी दिग्गज आईटी कंपनियां परेशान हैं. ऐसे में अगर आपको बताया जाए कि कोई इंसान एक ही कंपनी में पिछले 84 साल से काम कर रहा है, तो आप हैरान हो सकते हैं. हालांकि यह बात कोई कोरी कहानी नहीं, बल्कि पूरी तरह से सच है.

Advertisement

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में मिली जगह

यह कहानी है दक्षिणी ब्राजील के Brusque शहर में रहने वाले वाल्टर ऑर्थमैन (Walter Orthmann) की. उनकी उम्र 100 साल हो चुकी है और वह पिछले 84 साल से एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं. उन्होंने फैब्रिक्स बनाने वाली कंपनी रेनॉक्सव्यू (Renauxview) में फैक्ट्री फ्लोर पर काम करने से शुरुआत की. अपने हौसले और लगन से वह समय के साथ एडमिनिस्ट्रेशन में चले गए. अभी वह कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं. सबसे लंबे समय तक एक ही कंपनी में काम करने के चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book Of World Records) में भी दर्ज हो चुका है.

वही काम करें, जो आपको आए पसंद

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया गया है कि ऑर्थमैन का नाम अब रिकॉर्ड बुक में शामिल हो चुका है. वह अपनी इस शानदार उपलब्धि के बारे में बताते हैं कि हर किसी को वही काम करना चाहिए, जो उन्हें पसंद हो. स्वस्थ रहने के लिए ऑर्थमैन जंक फूड से दूर रहने की हिदायत देते हैं. वह कहते हैं, 'आपको काम पसंद आना चाहिए. मैंने इसी जज्बे के साथ काम करना शुरू किया था. आप सिर्फ इस बात के लिए कोई काम नहीं कर सकते कि आप नौकरी कर रहे हैं. ऐसे काम नहीं होता है. ऐसे में आप लंबे समय तक काम में टिक नहीं पाएंगे.'

Advertisement

ये है ऑर्थमैन के फिट रहने का मंत्र

ऑर्थमैन 100 साल के हो जाने के बाद भी फिट हैं. फिटनेस का मंत्र देते हुए वह बताते हैं कि खान-पान पर नियंत्रण और रोज एक्सरसाइज से यह संभव होता है. वह कहते हैं, 'मैं वास्तव में नमक और चीनी एवॉयड करता हूं. मैं हर वह चीज एवॉयड करता हूं, जो आंतों को नुकसान पहुंचाता हो. मैं कोक और बाकी अन्य सोडा नहीं लेता. मैं सिर्फ वही चीजें खाता हूं, जो सेहत के लिए ठीक हैं. यह वाकई में आपके शरीर को हमेशा मजबूत बने रहने में मदद करता है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement