Advertisement

6 साल बाद मिला खर्च करने का मौका, Warren Buffet के पास अभी भी कैश का अंबार

Warren Buffet Investment: वारेन बफे अभी दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. करीब छह साल से कोई बड़ा डील नहीं कर पाने के चलते उनकी कंपनी बर्कशायर हाथवे के पास रिकॉर्ड मात्रा में कैश का अंबार लग गया है.

6 साल बाद मिला इन्वेस्टमेंट का मौका (Photo: Reuters) 6 साल बाद मिला इन्वेस्टमेंट का मौका (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST
  • सालों से कोई इन्वेस्टमेंट नहीं कर पा रहे थे बफे
  • कई दिग्गज कंपनियों में है बफे का इन्वेस्टमेंट

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक वारेन बफे (Warren Buffet) 6 साल के लम्बे इंतजार के बाद पैसे खर्च करने का कोई मौका खोज पाने में सफल हो गए. मशहूर अमेरिकी इन्वेस्टर काफी समय से कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं कर पा रहे थे. इस कारण उनकी कंपनी Berkshire Hathaway के पास नकदी का अंबार जमा हो गया था. ताजा डील के बाद भी कंपनी के पास करीब 130 बिलियन डॉलर से ज्यादा का कैश बचा रहेगा.

Advertisement

इस इंश्योरेंस कंपनी को खरीदने की डील

बफे की कंपनी ने सोमवार को एक सौदा किया. इस सौदे के हिसाब से Berkshire Hathway 11.6 बिलियन डॉलर में इंश्योरेंस कंपनी Alleghany Corp को खरीदेगी. Alleghany के पास ट्रांसअटलांटिक होल्डिंग्स इंक का मालिकाना हक है, जो एक रीइंश्योरेंस कंपनी है. बफे की कंपनी के पास पहले से ही इंश्योरेंस के बिजनेस में काफी एक्सपोजर है. ऑटो इंश्योरेंस कंपनी Geico, रीइंश्योरेंस कंपनी General Re पहले से ही Berkshire Hathaway के पास हैं. नए सौदे के बाद इंश्योरेंस सेक्टर में बफे की कंपनी की पकड़ और मजबूत होगी.

बफे की कंपनी के पास इतने कैश का अंबार

बफे ने एक स्टेटमेंट में कहा कि Alleghany के लिए Berkshire स्थाई घर होगा. उन्होंने कहा कि वह 60 साल से Alleghany को गौर से देख रहे थे. इस डील से पहले करीब 6 साल से बफे की कंपनी कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं कर पा रही थी. इस कारण बफे की कंपनी Berkshire Hathaway Inc के पास 149.2 अरब डॉलर का फंड इकट्ठा हो गया था. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, बफे की कंपनी के पास 12 तिमाहियों यानी तीन साल से भी अधिक समय से 100 अरब डॉलर से अधिक की नकदी पड़ी हुई है.

Advertisement

इतनी है 5वें सबसे रईस इंसान की दौलत

ब्लूमबर्ग के अनुसार, वारेन बफे के पास अभी 126 बिलियन डॉलर की दौलत है और वह दुनिया के 5वें सबसे रईस व्यक्ति हैं. बफे के पास बर्कशायर हाथवे कंपनी की सबसे अधिक हिस्सेदारी है. बर्कशायर कंपनी की आय के प्रमुख स्रोतों में अन्य कंपनियों के शेयर शामिल हैं. इसके पास कोका कोला, अमेरिकन एक्सप्रेस, एप्पल, बैंक ऑफ अमेरिका जैसी कंपनियों में अच्छी खासी हिस्सेदारी है. बर्कशायर की मार्केट वैल्यू 1965 से चक्रवृद्धि आधार पर 20 फीसदी सालाना की दर से बढ़ी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement