Advertisement

Gautam Adani Latest Interview: भारत में सबसे अमीर हैं आप? गौतम अडानी बोले- मेरे लिए ये गिनती नहीं रखती कोई मायने

इंडिया टुडे से खास बातचीत में जब इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग) राज चेंगप्पा ने गौतम अडानी से पूछा कि आप भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी होने के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं. इसे आप किस नजर से देखते हैं?

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (फोटो- इंडिया टुडे) अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (फोटो- इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी होने के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं. इंडिया टुडे से खास बातचीत में जब इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग) राज चेंगप्पा ने इस बारे में उनसे पूछा कि वो इसे किस नजर से देखते हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये श्रेणी और नंबर का मेरे लिए कोई मतलब नहीं है. ये सब मीडिया हाईप है. मैं पहली पीढ़ी का उद्यमी हूं, जिसने सबकुछ शुरू से खुद बनाया है.

Advertisement

चुनौतियों में आता है मजा

मुझे चुनौतियों में ही मजा आता है, जितनी बड़ी चुनौती उतनी खुशी. मेरे लिए लोगों की जिदंगी बदलने और देश को आगे बढ़ाने का मौका ज्यादा संतुष्टि देता है, बजाय किसी श्रेणी या मूल्याकंन सूची में आने से मैं भगवान का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उसने मुझे इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के जरिए इस देश को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण मौका दिया है.

कपड़ा व्यापारी थे पिता

धीरूभाई अंबानी की तरह गौतम अडानी भी पहली पीढ़ी के कारोबारी हैं. उनका जन्म 1962 में गुजरात के एक छोटे से कस्बे थराड़ में शांति लाल और शांता बेन अडानी के परिवार में हुआ था. यह एक शुद्ध शाकाहारी जैन वैश्य परिवार था. अडानी कुल सात भाई बहन हैं. उनके पिता कपड़े का व्यापार करते थे.

गौतम अडानी ने अहमदाबाद के एससीएन विद्यालय से स्कूली शिक्षा हासिल की थी. उनका परिवार एक छोटे से कस्बे थराड़ से अहमदाबाद आया था. वह बहुत धीरे और आराम से बोलते हैं. उनकी मातृभाषा गुजराती रही है, इसलिए पहले उन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी.

Advertisement

गौतम अडानी ने बीकॉम में एडमिशन लिया था, लेकिन पढ़ाई पूरी न कर पाए. 18 साल की उम्र में वह कारोबार के लिए मुंबई चले गए. उन्हें बॉलीवुड म्यूजिक सुनना और एक्शन मूवी देखना पसंद है. वह गुजराती शाकाहारी खाना पसंद करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement