Advertisement

What is NFT: क्या होता है NFT जिससे कमाई के लिए बड़े-बड़े सितारे भी आजमा रहे हाथ

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक NFT लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. उम्मीद है कि इससे वे लाखों रुपयों की अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे.

अमिताभ और सलमान जैसी सेलेब्रिटी भी ला रहे एनएफटी (फाइल फोटाे)  अमिताभ और सलमान जैसी सेलेब्रिटी भी ला रहे एनएफटी (फाइल फोटाे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • भारत में भी NFT की बढ़ रही लोकप्रियता
  • कई सेलेब्रिटी लॉन्च करने की कर रहे तैयारी

बॉलीवुड एक्टर से लेकर ख‍िलाड़ी तक सब नॉन फंजिबल टोकन्स (NFT) लॉन्च कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इससे वे लाखों रुपयों की अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे. ऐसे डिजिटल एसेट में लोगों की रुचि बढ़ती जा रही है. आइए समझते हैं कि आख‍िर क्या होते हैं एनएफटी और क्यों बढ़ रही इनकी लोकप्रियता? 

क्या होते हैं NFT?

एनएफटी (NFT) का मतलब होता है नॉन फंजिबल टोकन. किसी अर्थव्यवस्था में फंजिबल एसेट उसे कहते हैं जिसका हाथों से लेन-देन हो सके. जैसे आपके पास 100-200 रुपये के नोट होते हैं जिनका आप लेन-देन कर पाते हैं. ये नोट फंजिबल एसेट कहलाते हैं. इसके उलट नॉन-फंजिबल एसेट होते हैं. NFT का विनिमय या लेन-देन नहीं होता, इसलिए यह बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी से भी अलग होता है. 

Advertisement

इनकी मदद से डिजिटल जगत में किसी पेंटिंग, किसी पोस्टर, ऑडियो या वीडियो को सामान्य चीजों की तरह खरीदा-बेचा जा सकता है. इसके बदले आपको डिजिटल टोकन मिलते हैं जिन्हें एनएफटी कहा जाता है. NFT को आप नए दौर की नीलामी की तरह समझ सकते हैं. कोई आर्टवर्क या फिर कोई ऐसी चीज जिसकी दूसरी कॉपी दुनिया में न हो उसे NFT करके लोग पैसे कमाते हैं. 

NFT की खासियत ये है कि अगर आप खुद की बनाई गई पेटिंग NFT कर रहे हैं तो आपको तब तक पैसे मिलते रहेंगे जब तक वो पेटिंग बेची जाती रहेगी. जिंदगीभर आपको उस पेटिंग की कमाई का एक हिस्सा मिलता रहेगा. NFT डिजिटल सर्टिफिकेट के जरिए ये भी सुनिश्चित करता है कि आपकी चीज का कॉपीराइट किसी और के पास न जा सके.  

आम तौर पर NFT क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ही की जाती है. यानी अगर आप कुछ NFT करना चाहते हैं तो उसके लिए जो ट्रांजैक्शन होगा वो क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ही होगा. लेकिन यह फंजिलबल नहीं होता, यानी खुद एनएफटी की खरीद-फरोख्त नहीं होती. 

Advertisement

यह असल में एक डिजिटल लेजर (blockchain) में स्टोर किया गया एक विश‍िष्ट और गैर परिवर्तनीय डेटा यूनिट होता है. एनएफटी में ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर किसी एसेट पर डिजिटल ओनरशिप दी जाती है.

सलमान-अमिताभ ला रहे एनएफटी 

सलमान खान BollyCoin के साथ मिलकर अपना NFT कलेक्शन ला रहे हैं. Bollycoin में अतुल अग्निहोत्री, Armand Poonawala और काइल लोपेज समेत अन्य लोग शामिल हैं. अतुल अग्निहोत्री सलमान खान की बहन अलवीरा खान के हसबैंड हैं. सलमान खान ने हाल में अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को यह जानकारी दी है कि वे एनएफटी लॉन्च करने जा रहे हैं.

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी NFT लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. बच्चन के एनएफटी में उनकी मूवी के उनके ऑटोग्राफ वाले पोस्टर शामिल होंगे.

बॉलीवुड के एसेट के लिए एनएफटी मार्केट प्लेस Bollycoin से जुड़े अयान अग्निहोत्री ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा, 'NFT अभी बॉलीवुड के लिए दूर की कौड़ी हैं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म स्टार इसे अपने मौजूदा कॉन्टेंट के लिए इस्तेमाल करेंगे और कमाई करेंगे.' 

अग्निहोत्री ने दावा किया कि इस महीने लॉन्च के कुछ ही दिनों के भीतर ही उनके प्लेटफॉर्म पर मौजूद 2 करोड़ BollyCoins में से 80 करोड़ बिक गए. बॉलीकॉइन असल में वह क्रिप्टो टोकन है जिसके द्वारा आप एनएफटी खरीद सकते हैं. एक BollyCoin की कीमत 10 यूएस सेंट (करीब 7.5 रुपये) के बराबर है. 

Advertisement

क्रिकेटर, फैशन डिजाइनर भी पीछे नहीं 

यही नहीं, भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक भी एक क्रिकेट मैच के आर्ट रील की डिजिटल ऑक्शनिंग कर रहे हैं जिसमें उन्होंने अंतिम बॉल पर छक्का लगाकर जीत दिलाई थी. इसकी बेस कीमत 5 ethereums (यानी करीब 15 लाख रुपये) रखी गई है. ethereum एक डिजिटल करेंसी है. 

इसी तरह देश के टॉप फैशन डिजाइनर्स में से एक मनीष मल्होत्रा ने भी हाल में अपने एक सबसे फेमस क्रिएशन्स के कुछ डिजिटल स्केच 4,000 डॉलर प्रति पीस में बेचे हैं.

हालांकि एनएफटी के उभार से अब भी बहुत लोग हैरान हैं कि कोई सिर्फ ऑनलाइन मौजूद प्रॉपर्टी के लिए (जो उन्हें फिजिकली नहीं मिलती) इतना पैसा कैसे खर्च कर सकता है. सितंबर 2021 की तिमाही में दुनियाभर में NFT की बिक्री करीब 10.7 अरब डॉलर की रही है. यह जून 2021 की तिमाही की तुलना में आठ गुना ज्यादा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement