Advertisement

Whisky बनाने वाली कंपनी ला रही 1500 करोड़ का IPO... ₹15000 लगाकर बनें पार्टनर!

Officer's Choice Whisky Maker IPO : आईपीओ मार्केट में पैसे लगाने वालों को अगले हफ्ते एक नहीं, बल्कि कई कमाई के मौके मिलने वाले हैं. आने वाली 25 जून को व्हिस्की बनाने वाली कंपनी Allied Blenders का आईपीओ भी आ रहा है.

25 जून को खुलकर 27 जून को बंद होगा आईपीओ 25 जून को खुलकर 27 जून को बंद होगा आईपीओ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

अगले हफ्ते कई कंपनियां अपने आईपीओ (IPO) लॉन्च करने जा रही हैं और इनमें एक शराब बनाने वाली कंपनी का इश्यू भी शामिल है. ये कंपनी है Allied Blenders, जिसका आईपीओ 25 जून को खुलने वाला है. Officer's Choice Whisky इसका सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है और अगर आपकी जेब में 15,000 रुपये हैं, तो फिर इस व्हिस्की कंपनी के शेयरों में इतनी रकम लगाकर आप कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदार बन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...

Advertisement

27 जून तक निवेशक लगा सकेंगे पैसा
सबसे पहले बात कर लेते हैं शराब के कारोबार की दिग्गज कंपनी अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (ABD Ltd) के आने वाले इश्यू के बारे में, तो बता दें कि प्राइमरी मार्केट में एंट्री लेने जा रही इस कंपनी का  आईपीओ 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और निवेशक इसमें 27 जून तक पैसे लगा सकेंगे. इस IPO के जरिए कंपनी ने बाजार से 1500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. कंपनी 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि 500 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री के लिए रखे जाएंगे. 

प्राइस बैंड इतना... इस दिन होगी लिस्टिंग
इस बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 53,380,783 शेयरों के लिए बोली मांगेगी. प्राइस बैंड की बात करें तो Allied Blenders ने प्रति शेयर 267-281 रुपये का इश्यू प्राइस सेट किया है. 27 जून को क्लोज होने के बाद 28 तारीख को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा. शेयर बाजार (Stock Market) में एबीडी लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग के लिए 2 जुलाई की संभावित तिथि निर्धारित की गई है. इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई (BSE-NSE) पर होगी. 

Advertisement

ऐसे बन सकते हैं कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदार
अब बात कर लेते हैं कि कैसे महज 15,000 रुपये के साथ आप इस कंपनी में मुनाफे के हिस्सेदार बन सकते हैं. तो बता दें कि Allied Blenders में पार्टनर बनने के लिए आईपीओ के तहत कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. कंपनी ने एक लॉट में 53 शेयरों को रखा है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए आपको कम से कम 14,893 रुपये लगाने होंगे. वहीं कंपनी ने रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 13 लॉट की लिमिट सेट की है और इसके लिए 1,93,609 रुपये का निवेश करना होगा. 

आईपीओ से जुटाई रकम का यहां होगा यूज
IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज भुगतान समेत अन्य कॉरपोरेट कार्यों में इस्तेमाल करेगी. SEBI के पास जमा कराए गए DRHP के मुताबिक, इश्यू से जुटाए जाने वाले कुल फंड में से 720 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा. कंपनी की ऑफिसर्स च्वॉइस व्हिस्की सालाना बिक्री वॉल्युम के हिसाब से 2016 में पहले नंबर पर रही थी. इसके अन्य ब्रांड्स की बात करें, तो इसमें Sterling Reserve, ICONiQ Whisky और Officer's Choice Blue शामिल हैं.

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement