Advertisement

अक्टूबर में पैदा होने वाले बनते हैं अरबपति? रिसर्च में सामने आई ये अनोखी जानकारी

क्या आपके जन्मदिन का आपके अमीर होने या अरबपति बनने से कोई ताल्लुक है? क्या आपका अमीर बनना केवल आपकी मेहनत पर निर्भर करता है या इसका आपकी भाग्य कुंडली से भी कोई लेना-देना है. हाल में हुए खुलासों को देखें तो पता चलता है कि अरबपति बनने में आपकी राशि का भी बहुत बड़ा योगदान होता है. पढ़ें ये खबर...

दिसंबर में नहीं पैदा हुआ एक भी अरबपति दिसंबर में नहीं पैदा हुआ एक भी अरबपति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • 50 अरबपतियों के बारे में की रिसर्च
  • Time2Play ने रिवील किया डेटा

वो क्या चीज है जो आपको अरबपति बनाती (What makes a billionaire?) हैं. निश्चित तौर पर ढेर सारा पैसा, लेकिन इतना पैसा कमाने में क्या काम आता है मेहनत, लगन या फिर भाग्य? अमीर बनाने में लगन और कठिन परिश्रम का अपना योगदान है, लेकिन आपका भाग्य भी एक इंपोर्टेंट रोल प्ले करता है. अब आपके लिए ये खबर अच्छी है या बुरी... लेकिन तुला और मेष राशि के लोगों के अरबपति बनने के चांसेस ज्यादा होते हैं.

Advertisement

अरबपतियों के बारे में की रिसर्च

ऑनलाइन बेटिंग साइट Time2Play ने दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों को लेकर एक रिसर्च किया. रिसर्च में ये पता लगाने की कोशिश की गई कि वो कौन-से गुण है जो अरबपतियों के बीच कॉमन हैं. इसमें एक बात जो सामने आई वो ये कि अगर आपकी उम्र 65 है, आप अमेरिका में पैदा हुए हैं, आपने हार्वर्ड से पढ़ाई की है, टेक की दुनिया में पैसा कमाया है और आप चश्मा नहीं पहनने वाले तुला या मेष राशि के मर्द हैं तो आपके अरबपति बनने के बढ़िया चांस हैं. वैसे इस रिसर्च में लोगों के Birthday, Brirth Year से जुड़े कई और मजेदार रिजल्ट भी सामने आए हैं...

सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि वालों का जलवा

इस रिसर्च में देखा गया कि 50 अरबपतियों की लिस्ट में से 8-8 लोग तुला और मेष राशि के हैं. जबकि 5-5 लोग सिंह और वृश्चिक, 3-3 लोग कुंभ, कर्क, मकर, मिथुन, मीन और कन्या और 2 लोग वृष राशि के हैं. जबकि अरबपतियों की इस सूची में कोई भी व्यक्ति धनु राशि वाला नहीं है.

Advertisement

सबसे ज्यादा अरबपति अक्टूबर में हुए पैदा

अगर लोगों के जन्मदिन के हिसाब से देखा जाए तो सबसे अधिक अरबपतियों का बर्थडे अक्टूबर में आता है. अक्टूबर में पैदा होने वाले 11,  अगस्त और जून में 5-5, जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल और सितंबर में, मई में 3, जुलाई में 2 और नवंबर में 1 अरबपति पैदा हुआ है. वहीं दिसंबर के महीने में पैदा होने वाला कोई भी व्यक्ति अरबपतियों की इस लिस्ट में शामिल नहीं है.

जगह के हिसाब से अमेरिका के 19, चीन के 11, फ्रांस के  5, जर्मनी के 3, जापान के 2 और कनाडा, भारत, इस्राइल, इटली, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, यूक्रेन और यमन के एक-एक लोग इस लिस्ट में शामिल हैं.

1957 में शामिल होने वाले अरबपति

इस लिस्ट में ये भी देखा गया कि 50 अरबपतियों में से सबसे ज्यादा 4 लोग 1957 में पैदा हुए हैं. जबकि 3-3 लोग 1948, 1949, 1951, 1962, 1964 और 1971 में, वहीं 1-1 लोग 1930, 1938, 1940, 1953, 1954, 1955, 1956, 1980, 1983 और 1984 में पैदा हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement