Advertisement

Leena Nair Indra Nooyi: जानें- कौन हैं लीना नायर, जिनकी इंद्रा नूई से हो रही है तुलना?

Leena Nair Indra Nooyi: लीना नायर किसी ग्लोबल कंपनी को सीईओ के तौर पर लीड करने वाली दूसरी भारतीय महिला बनने जा रही हैं. संयोग से इस लिस्ट में पहला नाम इंद्रा नूई का ही है, जिन्होंने बतौर सीईओ पेप्सिको को लीड किया.

Chanel की ग्लोबल सीईओ बनने जा रही हैं लीना (Getty) Chanel की ग्लोबल सीईओ बनने जा रही हैं लीना (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • किसी ग्लोबल कंपनी की दूसरी भारतीय महिला सीईओ
  • पेप्सिको की इंद्रा नूई के बाद लीना नायर का नाम

कई दिग्गज ग्लोबल कंपनियों (Global Companies) में भारतीय मूल के लोग शीर्ष पदों पर काम कर रहे हैं. अब इस फेहरिस्त में एक और नया नाम जुड़ गया है लीना नायर (Leena Nair) का. ग्लोबल कॉरपोरेट फ्रंट पर इस नाम का सुर्खियों में आना अनायास नहीं है. लीना नए साल की शुरुआत फ्रांस के लग्जरी ब्रांड Chanel की ग्लोबल सीईओ (Global CEO) के तौर पर करने जा रही हैं. यह खबर जैसे ही सामने आई, लोग लीना की तुलना पेप्सिको की सीईओ रह चुकीं इंद्रा नूई (Indra Nooyi) से करने लगे.

Advertisement

Chanel की जिम्मेदारी के बाद इंद्रा नूई से हो रही तुलना

इंद्रा नूई से लीना नायर की हो रही इस तुलना के कई कारण हैं. इंद्रा नूई की तरह लीना नायर भी भारतीय मूल की एक्सीक्यूटिव हैं, जो पुरुषों के वर्चस्व वाले कॉरपोरेट जगत में महिला शक्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं. इंद्रा नूई लंबे समय तक पेप्सिको से जुड़ी रहीं और चेयरमैन एवं सीईओ के पद से रिटायर हुईं. पेप्सिको ब्रांड को दुनिया भर के बाजारों में पहचान दिलाने में इंद्रा नूई की अहम भूमिका रही है.

XLRI Jamshedpur से गोल्ड मेडलिस्ट हैं लीना

लीना नायर को देखें तो वह एफएमसीजी (FMCG) कंपनी यूनिलीवर (Unilever) की लीडरशिप का हिस्सा रही हैं. एक्सएलआरआई जमशेदपुर (XLRI Jamshedpur) से गोल्ड मेडलिस्ट लीना करीब 30 साल से यूनिलीवर के साथ जुड़ी हुई हैं. इस सफर की शुरुआत उन्होंने यूनिलीवर की भारतीय सब्सिडियरी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के साथ 1992 में की. उन्हें 2013 में लंदन बुलाया गया और समूह में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (Senior VP) की जिम्मेदारी दी गई. वह 2016 में प्रमोशन के बाद से यूनीलीवर की सीएचआरओ (CHRO) हैं. अब उनके प्रोफाइल में Chanel की ग्लोबल सीईओ का तमगा जुड़ने जा रहा है.

Advertisement

यूनिलीवर में संभाल रही थीं डेढ़ लाख कर्मचारियों की जिम्मेदारी

लीना नायर के लिंक्डइन प्रोफाइल पर उनका परिचय है...यूनिलीवर की पहली महिला, पहली एशियाई और सबसे कम उम्र की सीएचआरओ. यूनिलीवर की सीएचआरओ के तौर पर उनके ऊपर 100 से अधिक देशों में काम कर रहे करीब 1.50 लाख कर्मचारियों की बड़ी जिम्मेदारी थी. उन्हें Fortune ने 2021 की सबसे ताकतवर भारतीय महिलाओं की सूची में स्थान दिया है. यह संभवत: पहला उदाहरण है, जब किसी एचआर एक्सीक्यूटिव को किसी ग्लोबल कंपनी में सीईओ की जिम्मेदारी मिली हो.

इंद्रा नूई के साथ ये हैं लीना की समानताएं

लीना नायर किसी ग्लोबल कंपनी को सीईओ के तौर पर लीड करने वाली दूसरी भारतीय महिला बनने जा रही हैं. संयोग से इस लिस्ट में पहला नाम इंद्रा नूई का ही है, जिन्होंने बतौर सीईओ पेप्सिको को लीड किया. इस मामले में एक संयोग यह भी है कि लीना नायर के लिए इंद्रा नूई की भूमिका एक मेंटर वाली है. लीना ने इंस्टाग्राम पर नूई के साथ की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके कैप्शन से दोनों के आत्मीय संबंधों का पता चलता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement