Advertisement

अजय त्यागी का SEBI प्रमुख के रूप में आज आखिरी दिन, अब इस महिला के हाथ में कमान

सेबी प्रमुख अजय त्यागी का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो रहा है. इसी बीच कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सेबी की नई चेयरपर्सन के पद पर माधबी पुरी बुच की नियुक्ति को अपनी स्वीकृति दे दी है. आइए जानते हैं माधबी पुरी से जुड़ी खास बातें...

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दी मंजूरी
  • ICICI Bank में लंबे वक्त तक काम कर चुकी हैं माधबी पुरी

माधबी पुरी बुच मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की अगली चेयरपर्सन होंगी. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सोमवार को इस बात का ऐलान किया. SEBI ने कहा है कि यह नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है. बुच सेबी चेयरपर्सन के पद पर अजय त्यागी का स्थान लेंगी, जिनका कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है.  

Advertisement

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दी मंजूरी
सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है, "कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सेबी की चेयरपर्सन के पद पर सेबी की पूर्व होल टाइम मेंबर माधबी पुरी बुच की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख से अगले तीन साल या अगले आदेश तक (इनमें से जो पहले हो) के लिए की गई है."

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने मंगाए थे आवेदन

वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर में सेबी चेयरमैन के पद के लिए आवेदन मंगाए थे. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख छह दिसंबर तय की गई थी.

माधबी पुरी के बारे में जानिए

माधबी पुरी ने आईसीआईसीआई बैंक में विभिन्न पदों पर 12 साल तक काम किया है. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह 1997 से 2002 तक पांच साल के लिए मार्केटिंग और सेल्स विभाग की प्रमुख थीं. वह 2002 से 2003 के बीच प्रोडक्ट डेवलपमेंट की प्रमुख थीं. वह 2004-2006 के बीच ऑपरेशन्स की प्रमुख थीं. वह 2006 से 2008 के बीच एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थीं.

Advertisement

माधवी पुरी 2009 में आईसीसीआई सिक्योरिटीज नामित की गई थीं. वह 2011 तक इस पोस्ट पर रही थीं. पुरी 2011-2013 के बीच ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल के बिजनेस डेवलपमेंट की प्रमुख थीं. वह 2011-2016 के बीच आइडिया सेल्यूलर में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर रही थीं. माधवी अप्रैल 2017 में होल टाइम डायरेक्टर के पद पर सेबी से जुड़ी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement