Advertisement

622 करोड़ नेटवर्थ... करते हैं ठेकेदारी, जानें लोकसभा फेज-2 के सबसे अमीर उम्मीदवार 'स्टार चंद्रू' के पास क्या-क्या?

Richest Lok Sabha Candidate In Phase-2 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने वाला है और इस चरण में वेंकटरमण गौड़ा उर्फ स्टार चंद्रू (Star Shandru) सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जो मांड्या सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

पेशे से ठेकेदार हैं कांग्रेस के करोड़पति उम्मीदवार स्टार चंद्रू पेशे से ठेकेदार हैं कांग्रेस के करोड़पति उम्मीदवार स्टार चंद्रू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) जारी हैं और पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब दूसरे चरण के मतदान का दिन करीब आ रहा है. इस बीच Lok Sabha Second Phase Election के सबसे अमीर कैंडिडेट की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण के सबसे रईस उम्मीदवार 'स्टार चंद्रू' (Star Chandru) हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

Advertisement

कांग्रेस के टिकट से ठोक रहे ताल
Star Chandru कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और इनका पूरा नाम वेंकटरमण गौड़ा (Venkataramane Gowda) है, लेकिन ये स्टार चंद्रू के नाम से पहचाने जाते हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण के सबसे अमीर लोकसभा कैंडिडेट में पहले पायदान पर काबिज इस कांग्रेसी नेता की कुल नेटवर्थ चुनाव आयोग में जमा कराए गए हलफनामे के मुताबिक, 622.97 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

स्टार चंद्रू हर साल कमाते हैं 16 करोड़
Lok Sabha Election में ओल्ड मैसूरु मांड्या सीट से कांग्रेस कैंडिडेट वेंकटरमण गौड़ा ने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनकी सालाना आय 16.28 करोड़ रुपये है. बेशुमार दौलत के मालिक स्टार चंद्रू ने कर्नाटक में 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे धनी उम्मीदवार रहे डीके सुरेश को भी पीछे छोड़ दिया है. ADR के मुताबिक, वेंकटरमण गौड़ा ने 2,12,78,08,148 रुपये की चल संपत्ति और 4,10,19,20,693 रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है, इस तरह उनकी कुल संपत्ति 6,22,97,28,841 रुपये है. खास बात ये है कि स्टार चंद्रू के नाम पर कोई एग्रीकल्चर लैंड नहीं है. 

Advertisement

पत्नी के पास भी बेशुमार दौलत
इलेक्शन कमिशन में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, घोषित की गई संपत्ति में इनकी पत्नी कुसुमा गौड़ा के पास 329.32 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. इसमें चल संपत्ति कुल 182.33 करोड़ रुपये है, जिसमें 176.44 करोड़ रुपये गौड़ा द्वारा प्रबंधित कंपनी स्टार इंफ्राटेक में किया गया इन्वेस्टमेंट शामिल हैं. इसके अलावा, उनके पास 4.2 किलोग्राम सोना है, जिसकी कीमत 2.29 करोड़ रुपये है.

एचडी कुमारस्वारी से स्टार चंद्रू का है मुकाबला 
वेंकटरमण गौड़ा उर्फ स्टार चंद्रू पेशे से ठेकेदार हैं और गौरीबिदानूर के निर्दलीय विधायक केएच पुट्टास्वामी गौड़ा के भाई हैं, जो वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से BSc की डिग्री हासिल की है. 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान में मांड्या सीट से उनकी टक्कर NDA उम्मीदवार और JDS के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी से है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement