Advertisement

दिवालिया हो चुकी अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर बने रॉकेट, अचानक आई है ये एक खबर!

पिछले तीन कारोबारी सेशन में रिलायंस कैपिटल के शेयर 15 फीसदी से अधिक चढ़े हैं. दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही रिलायंस कैपिटल का मामला NCLT अदालत में है. टोरेंट ग्रुप और हिंदुजा ग्लोबल ने इसके अधिग्रहण के लिए बोली लगाई है.

रिलायंस कैपिटल के शेयरों में तेजी. रिलायंस कैपिटल के शेयरों में तेजी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के शेयर में पिछले पांच कारोबारी सेशन से अपर सर्किट लग रहा है. अनिल अंबानी (Anil Ambani) की ये कंपनी भारतीय बाजारों में लिस्टेड रिलायंस एडीएजी की कंपनियों में से एक है. रिलायंस कैपिटल इन दिनों टोरेंट ग्रुप और हिंदुजा ग्लोबल द्वारा अधिग्रहण की वजह से खबरों में है. रिलायंस कैपिटल शेयर आज एनएसई पर 10.65 के इंट्राडे हाई पर पहुंचे. आज अपर सर्किट लगने के बाद ये स्टॉक नए साल 2023 में सभी 5 सेशन में अपर सर्किट लगाने में कामयाब रहा. पिछले तीन दिनों में ये स्टॉक 15 फीसदी तक चढ़ चुका है.

Advertisement

कानूनी विवादों में फंसी है बिक्री प्रक्रिया

रिलायंस कैपिटल इस वक्त दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है. इस दौरान कर्ज के बोझ तले दबी रिलायंस कैपिटल की बिक्री प्रक्रिया कानूनी विवादों में है. पिछले पांच सालों में रिलायंस कैपिटल के शेयर 98 फीसदी से अधिक टूटे हैं. इस दौरान शेयरों की कीमत 600 रुपये से लेकर 10.10 रुपये पर आ गया. इस स्टॉक का 52 वीक के हाई 23.30 रुपये और लो 8.70 रुपये रहा है. 

क्या है विवाद?

रिलायंस कैपिटल का बिक्री का मामला NCLT अदालत में है, क्योंकि टोरेंट ग्रुप और हिंदुजा ग्लोबल ने इसके अधिग्रहण के लिए 21 दिसंबर को ई-नीलामी में भाग लिया था. ऑक्शन में टोरेंट ग्रुप ने प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए 8,640 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ बोली में सबसे ऊपर था. लेकिन दो दिन बाद हिंदुजा ग्लोबल ने 9,000 करोड़ रुपये की संशोधित बोली की पेशकश कर दी.

Advertisement

मामले की सुनवाई करते हुए NCLT ने टोरेंट ग्रुप को राहत दी और रिलायंस कैपिटल को हिंदुजा ग्लोबल के नए प्रस्ताव को स्वीकार करने से रोकने का निर्देश दिया. उम्मीद है कि एनसीएलटी अगले सप्ताह इस मामले की सुनवाई करेगा. रिलायंस कैपिटल को किसकी बोली स्वीकार करनी चाहिए इस संबंध में अंतिम निर्णय NCLT लेगा.

इस वजह से स्टॉक में आ रही तेजी

कंपनी के स्टॉक में आ रही लगातार तेजी पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार नए वित्तीय वर्ष में कंपनी के नए प्रबंधन पर रिलायंस कैपिटल स्टॉक के बारे में चर्चा कर रहा है. NCLT से जो भी फैसला आता है, बाजार उम्मीद कर रहा है कि परिणाम रिलायंस कैपिटल के वित्तीय और कॉर्पोरेट मैनजमेंट के लिए फायदेमंद होगा.

बीएसई पर पिछले छह महीने में ये स्टॉक 12 फीसदी से अधिक गिरा है. पिछले पांच साल में इस स्टॉक में भारी गिरावट दर्ज की गई है. 12 जनवरी 2018 को ये स्टॉक 585.25 रुपये पर था. इसके बाद से अब तक इसके शेयरों में 98 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. YTD के आधार पर रिलायंस कैपिटल के शेयरों में 20.34 फीसदी की तेजी आई है. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement