Advertisement

सरकार के इस कदम से IRCTC के शेयरों में भूचाल, जानें- क्यों आई भारी गिरावट?

Why IRCTC share fell today: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही इसका शेयर 29 फीसदी टूटकर 650.10 रुपये तक चला गया. IRCTC में भारी गिरावट की वजह सरकार का एक फैसला है. 

IRCTC के शेयर में भारी गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images) IRCTC के शेयर में भारी गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • IRCTC के शेयर आज पस्त हो गए
  • सरकार के एक फैसले का असर

IRCTC के शेयरों में आज भारी गिरावट का रुख है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही इसका शेयर 29 फीसदी टूटकर 650.10 रुपये तक चला गया. IRCTC में भारी गिरावट की वजह सरकार का एक फैसला है. 

असल में, रेल मंत्रालय ने IRCTC से कहा था कि टिकट बिक्री से मिलने वाली convenience फीस का 50% हिस्सा रेलवे (रेल मंत्रालय) को देना होगा. इस फैसले से टिकटिंग मार्जिन 85% से घटकर 48% होने का अनुमान है. इसकी वजह से आज IRCTC के शेयर में भारी गिरावट देखी गई. 

Advertisement

बाद में संभले शेयर 

हालांकि बाद में यह खबर आई कि रेल मंत्रालय ने अपना यह फैसला वापस ले लिया है. इसके बाद IRCTC के शेयर कुछ संभल गए. कारोबार के अंत में IRCTC 7.45% टूटकर 845.65  पर बंद हुआ. 

गौरतलब है कि रेलवे के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग सिर्फ इंडियन रेलवेज कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के द्वारा होती है. इसके द्वारा ट्रेनों में खाने-पीने का सामान भी मुहैया किया जाता है. 

IRCTC ने गुरुवार को बीएसई को बताया कि अब वह अपने प्लेटफॉर्म से टिकट बुकिंग से मिलने वाले convenience फीस को 50:50 के अनुपात में सरकार से शेयर करेगी. यह 1 नवंबर से लागू हो जाएगा. 1 नवंबर को कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे भी जारी करेगी. इस खबर पर आज काफी बवाल मचा और आईआरसीटीसी के शेयर लुढ़कने लगे. शायद इसकी वजह से ही रेल मंत्रालय को अपना फैसला वापस लेना पड़ा.  

Advertisement

कितनी होती है कमाई 

साल 2019-20 में IRCTC ने convenience फीस से 352 करोड़ रुपये कमाए थे. इस साल यानी  2020-21 में अगस्त तक IRCTC को इससे 299 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. 

स्टॉक स्प्ल‍िट आज से लागू 

एक और महत्वपूर्ण घटनाक्रम में IRCTC ने अपने स्टॉक को 1:5 के रेश्यो में Split यानी विभाजित किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 अक्टूबर यानी आज शुक्रवार को रखा गया था. IRCTC के बोर्ड ने इस साल 12 अगस्त को हुई एक बैठक में स्टॉक स्प्ल‍िट को मंजूरी दी थी. 1:5 का मतलब है कि हर एक शेयर को पांच शेयरों में विभाजित किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement