Stock Market Fall: फिर बना डर, ये 5 कारण... आज 728 अंक टूट गया Sensex, इन 10 शेयरों में बड़ी गिरावट
बैंक निफ्टी में 398 अंक की गिरावट देखी गई है. बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो इसके टॉप 30 शेयरों में से 4 शेयर तेजी पर रहे, बाकी के 26 शेयर बड़ी गिरावट में दिखाई दिये. सबसे ज्यादा गिरावट NTPC के शेयर में करीब 4 फीसदी, Zomato, Tech Mahindra और एक्सिस बैंक में करीब 3 फीसदी की रही.
भारतीय शेयर बाजार में 7 दिन की लगातार तेजी के बाद आज शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली. फार्मा से लेकर रियल्टी सेक्टर्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. बैंक निफ्टी से लेकर फिन निफ्टी इंडेक्स सभी लाल निशान पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 728 अंक टूटकर 77288 पर क्लोज हुआ है. वहीं निफ्टी 181 अंक गिरकर 23486 पर बंद हुआ है.
Advertisement
बैंक निफ्टी में 398 अंक की गिरावट देखी गई है. बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो इसके टॉप 30 शेयरों में से 4 शेयर तेजी पर रहे, बाकी के 26 शेयर बड़ी गिरावट में दिखाई दिये. सबसे ज्यादा गिरावट NTPC के शेयर में करीब 4 फीसदी, Zomato, Tech Mahindra और एक्सिस बैंक में करीब 3 फीसदी की रही. Indusind Bank के शेयर में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही.
अमेरिकी टैरिफ को लेकर डर बना हुआ है, जिसे लेकर निवेशक सतर्क हैं. कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि 2 अप्रैल से अभी टैरिफ प्रभावी नहीं होगा. वहीं कुछ में यह भी कहा जा रहा है कि अमेरिका और ज्यादा टैरिफ लगा सकता है.
पिछले सात सत्रों में निफ्टी और सेंसेक्स में लगभग 5.7% की वृद्धि हुई, जो इस साल के लिए सकारात्मक रही. हालिया रैली के बाद निवेशक मुनाफावसूली करते दिख रहे हैं, जिससे बाजार में गिरावट आई है.
आपूर्ति संबंधी चिंताओं के बीच बुधवार को कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई, क्योंकि अमेरिका ने वेनेजुएला और ईरान के तेल निर्यात पर प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं. अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में उम्मीद से कहीं ज्यादा गिरावट ने भी कीमतों को बढ़ाया है.
बैंकिंग, फाइनेंस और आईटी क्षेत्रों के शेयरों ने बाजार पर दबाव डाला. एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक ने मिलकर सेंसेक्स में 440 अंकों की गिरावट में योगदान दिया.
यूएस डॉलर इंडेक्स, जो छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर को ट्रैक करता है, 103 के स्तर पर कुछ समय तक गिरने के बाद 0.12% बढ़कर 104.31 पर पहुंच गया. मजबूत डॉलर आमतौर पर भारत जैसे उभरते बाजारों से विदेशी फंड के बाहर निकलने की ओर ले जाता है, जिससे बाजार में कमजोरी बढ़ती है.
इन शेयरों में भारी गिरावट
तेजस नेटवर्क 6 फीसदी टूटकर 618 पर क्लोज हुआ. Inox Wind 5 फीसदी 159 पर क्लोज हुआ. RITES 5 फीसदी गिरकर 234 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई 3.80 फीसदी, इरेडा 4 प्रतिशत, मैक्स हेल्थकेयर 4 प्रतिशत, आरईसीएल 3.87 फीसदी, एनटीपीसी 3.35 फीसदी और Zomato 3 फीसदी गिरा है.
Advertisement
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)