Advertisement

Tech Mahindra Share: मुनाफा 41% गिरा... फिर भी रॉकेट बना ये शेयर, निवेशक गदगद! जानें टारगेट प्राइस

टेक महिंद्रा के शेयरों (Tech Mahindra Share) में बढ़ोतरी ऐसे समय में आई है, जब इस कंपनी के चौथी तिमाही का मुनाफा 41 फीसदी गिरा है. कंपनी का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट घटकर 664.2 करोड़ रुपये हो चुका है.

टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

भारत की प्रमुख दिग्‍गज आईटी कंपनियों में से एक टेक महिंद्रा (Tech Mahindra Ltd) के शेयरों में आज जबरदस्‍त उछाल देखी गई. टेक महिंद्रा के शेयर (Tech Mahindra Share) ने आज 13 फीसदी की छलांग लगाई है. शुक्रवार को यह शेयर 13.01 प्रतिशत उछलकर 1,344.95 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए. हालांकि बाद में यह 8.99 फीसदी बढ़कर 1,297.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

Advertisement

टेक महिंद्रा के शेयरों (Tech Mahindra Share) में बढ़ोतरी ऐसे समय में आई है, जब इस कंपनी के चौथी तिमाही का मुनाफा 41 फीसदी गिरा है. कमजोर तिमाही नतीजों के कारण कंपनी का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट घटकर 664.2 करोड़ रुपये हो चुका है. यह एक साल पहले की अवधि में 1,125 करोड़ रुपये था. वहीं मार्च तिमाही में कुल राजस्‍व सालाना आधार पर 6.2 प्रतिशत घटकर 12,871 करोड़ रुपये रहा है. 

क्‍यों अचानक भागा शेयर? 
Tech Mahindra Ltd के शेयर बीएसई पर 13 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 1,344.95 रुपये पर पहुंच गए. इस बढ़ोतरी की एक बड़ी वजह यह माना जा रहा है कि निवेशकों ने नए सीईओ मोहित जोशी की FY27 रणनीति की सराहना की है. कंपनी कॉम्पिटिटर्स की एवरेज ग्रोथ और 15% EBIT मार्जिन से आगे है. हालांकि रि-स्‍ट्रक्‍चरिंग के प्रयास सही दिशा में है और वित्त वर्ष 2027 की रणनीति लागू है. 

Advertisement

ब्रोकरेज फर्म ने दिया टारगेट
जेफरीज ने स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म कॉल बरकरार रखते हुए कहा है कि कमजोर ऑर्डर बुकिंग और कर्मचारियों की संख्या में गिरावट कमजोर ग्रोथ की ओर इशारा करती है.  जेफरीज ने टेक महिंद्रा पर अपना टारगेट प्राइस घटाकर 1,065 रुपये और यूबीएस ने इसे घटाकर 1,200 रुपये कर दिया है. 

जेपी मॉर्गन ने भी टेक महिंद्रा पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस पहले के 1050 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है. वहीं नुवामा ने टेकएम शेयरों के लिए 12 महीने का टारगेट प्राइस 1,000 रुपये तय किया है, जो आज के उच्च स्तर 1,344.95 रुपये से 25.65 प्रतिशत कम है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement