Advertisement

सूट पर चुभते सवाल और ट्रंप के साथ खिंच गई तलवार... आखिर कितनी दौलत के मालिक हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की?

Volodymyr Zelenskyy Net Worth: अमेरिका के व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के दौरान उनके सूट न पहनने पर उठे सवाल ने Zelenskyy की नेटवर्थ को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले एक्टर और कॉमेडियन थे जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले एक्टर और कॉमेडियन थे जेलेंस्की
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

लंबे समय से रूस के साथ युद्ध लड़ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelenskyy) फिर चर्चा में हैं. बीते शुक्रवार को अमेरिका के व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी तीखी बहस हुई.

इस बीच वहां मौजूद एक पत्रकार ने जेलेंस्की से सवाल किया कि आखिर आप एक देश के राष्ट्रपति होने के बाद भी सूट क्यों नहीं पहनते? इस पर उन्होंने दो टूक जबाव देते हुए कहा कि युद्ध के बाद वह सूट भी पहनेंगे. इस बीच क्या आप जानते हैं कि अपनी पोशाक के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले जेलेंस्की राष्ट्रपति बनने से पहले क्या करते थे और उनकी नेटवर्थ (Volodymyr Zelenskyy Networth) कितनी है? 

Advertisement

जेलेंस्की के पास इतनी संपत्ति 
युक्रेन और रूस के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) साल 2022 से जारी है और इस बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस में सूट न पहनने पर सवाल और US President डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति की तीखी बहस ने सभी को हैरान किया है. एक देश के राष्ट्रपति होने के बावजूद जेलेंस्की की खासकर सैन्य शैली की कैजुअल पोशाक हमेशा सुर्खियों में रहती है और उनकी संपत्ति और फाइनेंशियल हेल्थ को लेकर भी चर्चाएं होती रहती हैं. उन्हें अक्सर जैतूनी हरे रंग के क्रूनेक्स, कार्गो पैंट और लड़ाकू जूते पहने देखा जाता रहा है. 

रूस के यूक्रेन पर हमला करने के दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वोलोडिमिर जेलेंस्की अरबपति हैं, लेकिन उस समय जारी फोर्ब्स की रिपोर्ट और उसमें दिए गए आंकड़ों की मानें, तो वह Billionaire नहीं हैं, बल्कि उनकी कुल नेटवर्थ करीब 30 मिलियन डॉलर के आसपास है, जो युद्ध के बीच अब और भी कम हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आप सूट क्यों नहीं पहनते?', जब व्हाइट हाउस में रिपोर्टर ने जेलेंस्की के कपड़ों पर उठाया सवाल 

राष्ट्रपति बनने से पहले एक्टर और कॉमेडियन
यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले वोलोडिमिर जेलेंस्की एक फिल्म अभिनेता, निर्माता और कॉमेडियन थे. उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी थी, जिसका नाम Kvartal-95 Studio था और जब 2019 में उन्होंने राष्ट्रपति पद संभाला था, तो उसके बाद उन्होंने अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेच दी थी. इसके बाद उनकी इनकम का मुख्य श्रोत उन्हें मिलने वाला वेतन रहा है. हालांकि, राजनीति में एंट्री करने से पहले उन्होंने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी की दम पर अलग पहचान बनाई थी और जमकर कमाई की थी. उनकी प्रोडक्शन कंपनी की आय का भी जेलेंस्की की संपत्ति में अहम रोल था. 

जेलेंस्की के पास क्या-क्या? 
Forbes की रिपोर्ट पर नजर डालें, तो यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के पास देश की सबसे महंगी बिल्डिंग में एक फ्लैट है, इसके अलावा उनकी कुल रियल एस्टेट से जुड़ी संपत्ति का मूल्य लगभग 4 मिलियन डॉलर बताया गया था, इसमें उनके दो अन्य अपार्टमेंट्स भी शामिल हैं. जो कीव में स्थित हैं. उनकी प्रोडक्शन कंपनी में हिस्सेदारी के जरिए नेटवर्थ में करीब 11 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ था. इसके अलावा उनकी संपत्ति में उनका जमा और निवेश की हिस्सेदारी भी है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, जेलेंस्की के पास पांच याट और तीन प्राइवेट जेट भी बताए जाते हैं, इसके अलावा मेटा और टेस्ला जैसी कंपनियों के शेयरों में उनके निवेश की बात भी सामने आई थी, लेकिन फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो इसके बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है. 

जेलेंस्की की नेटवर्थ में पत्नी ओलेना जेलेंस्का की हिस्सेदारी की बात करें, तो रिपोर्ट के मुताबिक, उनका बैंक डिपॉजिट करीब 2 मिलियन डॉलर है और उनके पास कुछ सरकारी बॉन्ड भी हैं.  इसके अलावा उनके पास मौजूद गहनों और कारों व अन्य संपत्तियों की कुल कीमत 1 मिलियन डॉलर के करीब है. 

रूस से युद्ध में यूक्रेनी अरबपतियों की संपत्ति घटी
रिपोर्ट की मानें तो यूक्रेन पर बीते 24 फरवरी 2022 को शुरू किए गए रूसी हमले के बाद से यूक्रेन को भारी आर्थिक क्षति हुई है. इस दौरान देश के अरबपतियों (Billionaires Of Ukraine) बुरी तरह प्रभावित हुए. Russia-Ukraine War के समय दुनिया के अरबपतियों से जुड़ी फोर्ब्स की 36वीं रिपोर्ट के मुताबिक, देश में महज सात अरबपति ही बचे थे और उनमें जेलेंस्की का नाम शामिल नहीं था. 

यह भी पढ़ें: 'पूरा ब्रिटेन आपके साथ...' गले लगाकर जेलेंस्की का ब्रिटिश PM स्टार्मर ने बढ़ाया हौसला, £2.26 बिलियन लोन भी दिया

Advertisement

ट्रंप से बहस, ब्रिटेन का समर्थन
Trump-Zelenskyy के बीच हुई बहस के बाद मामला गर्माता नजर आ रहा है और एक्सपर्ट कह रहे हैं कि जेलेंस्की को या तो इस विवाद को जादुई तरीक़े से ख़त्म करना होगा या अमेरिका के बिना किसी तरह से गुज़ारा करना होगा. इस बीच रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रंप प्रशासन अमेरिका की ओर से यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को रोक सकता है.

हालांकि, इस बीच यूक्रेन और ब्रिटेन ने इस बहस के एक दिन बाद ही शनिवार को 2.26 बिलियन पाउंड (2,48,63,86,46,000 रुपये) के लोन एग्रीमेंट पर साइन किए, जिससे यूक्रेन की रक्षा क्षमता को मजबूती मिलेगी. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की से मिलकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि 'यूक्रेन को यूनाइटेड किंगडम का पूरा समर्थन प्राप्त है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement