Advertisement

चीन में 'Lehman जैसे संकट' की चिंता से दुनियाभर के बाजार पस्त, भारतीय मार्केट में उतार-चढ़ाव

Share Market: चीन की एक रियल एस्टेट  Evergrande कंपनी की हालत खस्ता है. आशंका है कि यह कहीं चीन में अमेरिका के सब-प्राइम और लीमैन ब्रदर्स संकट जैसा संकट न साबित हो जाए. मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव है.

दुनियाभर के शेयर बाजारों पर असर (फाइल फोटो: Getty Images) दुनियाभर के शेयर बाजारों पर असर (फाइल फोटो: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • चीन के रियल एस्टेट में बड़ा संकट
  • उदय कोटक ने लीमैन जैसा बताया

चीन की एक रियल एस्टेट Evergrande कंपनी की हालत खस्ता होने का असर पूरी दुनिया के शेयर बाजारों (Share Market) पर पड़ा है. दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है. आशंका है कि यह कहीं चीन में अमेरिका के सब-प्राइम और लीमैन ब्रदर्स संकट जैसा संकट न साबित हो जाए. मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार खुला तो हरे निशान में लेकिन बाद में इसमें उतार-चढ़ाव होने लगा. 

Advertisement

भारी कर्ज में डूबी हांगकांग (चीन) की सबसे बड़ी कंपनी  Evergrande के डूबने की आशंका जताई जा रही है और इसके शेयर 11 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी एवं सीईओ उदय कोटक ने इसे अमेरिका के लीमैन जैसा संकट बताया है. 

Evergrande seems like China’s Lehman moment. Reminds us of IL&FS. Indian Government acted swiftly. Provided calm to financial markets. The Government appointed board estimates 61% recovery at IL&FS. Evergrande bonds in China trading ~ 25 cents to a $.

— Uday Kotak (@udaykotak) September 21, 2021

ये रहा सेंसेक्स-निफ्टी का हाल   

इधर भारतीय शेयर बाजार में सुबह बीएसई सेंसेक्स 140 अंकों की तेजी के साथ 58,630.06 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 289 अंकों की उछाल के साथ 58,779.42 तक चला गया.लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रह पाई. सुबह 10.05 बजे के आसपास सेंसेक्स लाल निशान में चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 514.34 अंक की तेजी के साथ  59,005.27 पर बंद हुआ. 

Advertisement

दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54 अंक की तेजी के साथ 17,450.50 पर खुला और सुबह 10.05 बजे के आसपास लाल निशान में चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 65.10 अंक की तेजी के साथ 17,562 पर बंद हुआ. 

चीन की एक कंपनी का असर 

इसके पहले चीन की एक रियल एस्टेट कंपनी के बर्बाद होने का असर पूरी दुनिया के बाजारों पर पड़ा है. चीन (हांगकांग) की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी Evergrande खस्ताहाल है और इसका असर चीन की समूची अर्थव्यवस्था पर पड़ने की आशंका जताई जाने लगी. इसकी वजह से सोमवार को दुनिया के प्रमुख शेयर बाजार ध्वस्त हो गए. 

हांगकांग का MSCI में 2.09% की गिरावट आई जो अक्टूबर 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है. वाल स्ट्रीट के सबसे प्रमुख इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा कीगिरावट आई. Dow Jones इंडस्ट्रयिल एवरेज में 2.28% की और S&P 500 में 2.29% की गिरावट आई.  नैस्डेक कम्पोजिट में 2.71% की गिरावट आई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement