Advertisement

Yes Bank Q4th Result: शेयर का भाव 26 रुपये... बैंक के मुनाफे में तगड़ी उछाल, ₹452 करोड़ की हुई कमाई!

नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन की बात करें तो कर्जदाता है कि यह 2.4% पर फ्लैट रहा है. वहीं इंटरेस्‍ट रेट से कमाई पिछले साल के समान अवधि 2,105 करोड़ रुपये से 2 फीसदी बढ़कर 2,153 करोड़ रुपये हो चुका है.

यस बैंक का मुनाफा बढ़ा यस बैंक का मुनाफा बढ़ा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

प्राइवेट सेक्‍टर का कर्जदाता यस बैंक (Yes Bank) ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. तिमाही नतीजों में प्राइवेट बैंक को तगड़ा मुनाफा हुआ है. 31 मार्च की तिमाही के दौरान यस बैंक का नेट प्रॉफिट (Yes Bank Net Profit) 123 प्रतिशत बढ़कर 452 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह मुनाफा 202 करोड़ रुपये था. 

Advertisement

यस बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग असेट (NPA) पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.2 फीसदी से घटकर 1.7 फीसदी हो गया है. तिमाही आधार पर नेट NPA 0.6 फीसदी और साल दर साल आधार पर 0.80 फीसदी कटौती हुई है.  

इंटरेस्‍ट रेट से इतनी हुई कमाई 
नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन की बात करें तो कर्जदाता है कि यह 2.4% पर फ्लैट रहा है. वहीं इंटरेस्‍ट रेट से कमाई पिछले साल के समान अवधि 2,105 करोड़ रुपये से 2 फीसदी बढ़कर 2,153 करोड़ रुपये हो चुका है. तिमाही के लिए प्रोविजन्‍स साल-दर-साल 23.7% गिरकर 470.8 करोड़ रुपये हो गया. वहीं पिछली तिमाही में प्रोविजन्‍स में भारी बढ़ोतरी हुई थी. 

कर्ज और डिपॉजिट में इतना इजाफा 
शुद्ध अग्रिम सालाना आधार पर 13.8 प्रतिशत की दर से बढ़ा और SME विकास और मध्य कॉर्पोरेट अग्रिमों और कॉर्पोरेट सेगमेंट में रिबाउंड के कारण 2.27 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं कुल जमा 22.5 प्रतिशत बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रुपये रही.  Q4FY23 में CASA अनुपात 30.9 प्रतिशत बनाम 30.8 प्रतिशत है. वहीं लोन रेट बढ़ने से मार्जिन भी बढ़ा है. साथ ही कर्ज मांग बढ़ने के कारण लोन में साल दर साल 12.1% की बढ़ोतरी हुई है, ज‍बकि डिपॉजिट में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement

सोमवार को शेयर पर दिखेगा एक्‍शन
यस बैंक के शेयर (Yes Bank Share) 26 अप्रैल को बीएसई पर 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26.15 रुपये पर बंद हुए थे. पिछले एक महीने में यह स्‍टॉक 12.28% चढ़ा है. साथ ही छह महीने में यह 63.32% का रिटर्न दे चुका है. इसके अलावा, इस स्‍टॉक में 1 साल के दौरान 66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि पांच साल में ये स्‍टॉक 85 फीसदी से ज्‍यादा टूटा है. तिमाही नतीजे आने से सोमवार को निवेशकों का इस स्‍टॉक पर फोकस रहेगा. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement