Advertisement

नए साल में YES Bank के शेयर में दमदार रैली, स्टॉक 6 फीसदी उछलकर बंद

YES Bank Stock Today: यस बैंक के शेयरों में आज जोरदार तेजी दर्ज की गई. पिछले कुछ दिनों से इस प्राइवेट सेक्टर बैंक के स्टॉक तेजी से ऊपर चढ़े हैं. अब नए साल में भी इस स्टॉक ने जोरदार शुरुआत की है.

यस बैंक के शेयरों में उछाल. यस बैंक के शेयरों में उछाल.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

नए साल 2023 के पहले दिन यस बैंक के शेयरों (Yes Bank Share) में जोरदार उछाल देखने को मिली. इस प्राइवेट बैंक (Private Bank) के शेयर ने शानदार सात फीसदी तक छलांग लगाई. सोमवार को यस बैंक का शेयर 7.04 फीसदी चढ़ा. ये स्टॉक अपने पिछले क्लोजिंग रेट 20.60 रुपये के मुकाबले आज 22.05 रुपये पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में शेयर 6.07 फीसदी चढ़कर 21.85 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement

यस बैंक का स्टॉक आज सुबह 20.85 रुपये पर ओपन हुआ और 22.10 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा. इस स्टॉक का आज का लो लेवल 20.75 रुपये रहा. पिछले एक साल में यस बैंक का शेयर 53 फीसदी से अधिक चढ़ा है.

कितना रहा मार्केट कैप?

65.51 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ सोमवार को कुल 3.04 करोड़ शेयर चेंज हुए. यस बैंक का मार्केट कैप (Mcap) 62,393.41 रुपये रहा. बीएसई पर, 37,04,241 शेयर ऑर्डर के मुकाबले 1,02,60,005 बिक्री ऑर्डर थे. एनएसई पर 31.85 करोड़ शेयरों का कारोबार 686.35 करोड़ रुपये के मूल्य पर हुआ. स्टॉक को आखिरी बार आज 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करते देखा गया था.

कड़े रेजिस्टेंस का सामना

यस बैंक का 14 दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 61.79 पर आया. 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड के रूप में परिभाषित किया गया है. जबकि 70 से ऊपर की वैल्यू को ओवरबॉट माना जाता है. बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार, टिप्स2ट्रेड्स के ए आर रामचंद्रन ने कहा- 'यस बैंक में तेजी दिख रही है, लेकिन 22.55 रुपये पर कड़े रेजिस्टेंस का सामना कर सकता है. इस स्तर से ऊपर डेली बंद होने से आने वाले दिनों में 25.35-27 रुपये हो जाना चाहिए. मजबूत सपोर्ट 19.8 रुपये पर होगा.'

Advertisement

बेहतरीन ट्रेडिंग रेंज

स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि 18-25 रुपये शॉर्ट टर्म में बेहतरीन ट्रेडिंग रेंज हैं. कमाई के मोर्चे पर निजी क्षेत्र के बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय (NII) में 32 प्रतिशत की सालाना (YoY) वृद्धि के साथ 1,991 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है. एक साल पहले इसी अवधि में ये आंकड़ा 1,512 करोड़ रुपये था. हालांकि, सितंबर तिमाही के लिए यस बैंक का लाभ 2021 की इसी तिमाही में 225.5 करोड़ रुपये से 32 प्रतिशत (YoY) घटकर 152.82 करोड़ रुपये रह गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement