Advertisement

52 वीक के हाई पर पहुंचा YES Bank का शेयर, बंपर उछाल के पीछे क्या है वजह?

Yes Bank shares: इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यस बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. इस स्टॉक ने 52 वीक के हाई लेवल का नया आंकड़ा छुआ. एक्सपर्ट्स इस शेयर को लेकर क्या कह रहे हैं समझ लीजिए.

यस बैंक के शेयरों में उछाल. यस बैंक के शेयरों में उछाल.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) के बैंक यस बैंक के शेयरों (Yes Bank Stock) में शुक्रवार को जोरदार तेजी नजर आई. ये स्टॉक बीते दिन अपने 52 वीक के हाई लेवल (52 Week High) पर पहुंच गया. यस बैंक के शेयरों में 15 फीसदी से अधिक की उछाल दर्ज की गई और इसने 20.50 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया, जो इसका अब 52 वीक का हाई लेवल भी हो गया है. शुक्रवार को यस बैंक का स्टॉक 17.70 रुपये पर ओपन हुआ और 20.50 रुपये पर पहुंचा. लेकिन अपने इंट्राडे हाई से ये टूटकर 19.85 रुपये पर क्लोज हुआ.

Advertisement

क्यों आई शेयर में तेजी?

बीएसई पर कुल 12.80 करोड़ शेयर चेंज हुए, जिसका कुल कारोबार 253.05 करोड़ रुपये था और यस बैंक का मार्केट कैप (Mcap) 49,361.44 करोड़ रुपये था. मार्केट एक्सपर्ट्स ने यस बैंक के शेयरों में आई तेजी की वजह दो निजी इक्विटी (पीई) फर्मों के साथ सौदे और बैंकिंग शेयरों में तेज उछाल को बताया.

बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार, IDBI Capital के कैपिटल के प्रमुख एके प्रभाकर ने कहा- 'पब्लिक सेक्टर के बैंकों के स्टॉक में आई तेजी का असर यस बैंक के शेयरों पर भी हो सकता है. इसके अलावा स्टॉक में तेजी की एक वजह दो पीई फंडों की डील भी हो सकती है.'

बैंक के अनुसार, निजी इक्विटी की बड़ी कंपनियों कार्लाइल और एडवेंट को यस बैंक में 9.99 प्रतिशत तक के शेयर के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी मिल गई है. इस साल जुलाई में दो पीई फंडों ने यस बैंक में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की इच्छा जाहिर की थी. ये नियामक के मंजूरी के अधीन था. 5 प्रतिशत से अधिक के मालिकाना हक के लिए नियामक की मंजूरी की आवश्यकता होती है.

Advertisement

क्या यस बैंक के शेयर खरीदने चाहिए?

Tips2trades की पवित्रा शेट्टी ने कहा- 'निफ्टी बैंक में मजबूत तेजी के कारण यस बैंक सहित अधिकांश बैंकिंग शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला. यस बैंक के शेयर 19.8 रुपये पर पहुंचे हैं. इस वक्त निवेशकों को मौजूदा स्तर पर मुनाफा बुक करना चाहिए. अगर खरीदारी करनी है, तो 21-21.8 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 15.8-16 रुपये के आसपास की गिरावट का इंतजार करना चाहिए.' 

बैंक का मुनाफा

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च हेमाली ने स्टॉक पर 'सेल' कॉल असाइन किया और उम्मीद जताई कि कमाई के मोर्चे पर अधिक स्पष्ट सुधार देखने को मिलेगा. सितंबर तिमाही में यस बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 32 प्रतिशत घटकर 152.82 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 225.5 करोड़ रुपये था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement