Advertisement

YES Bank के शेयरों में गजब की तेजी, 5 दिन में 27% की जोरदार उछाल, वजह क्या?

Yes Bank shares: मंगलवार को यस बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. इस स्टॉक ने 52 वीक के हाई लेवल का नया आंकड़ा छुआ. पिछले चार दिनों में इस स्टॉक ने जोरदार छलांग लगाई है. एक्सपर्ट्स का क्या कहना है समझ लीजिए.

यस बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी. यस बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक के शेयरों (YES Bank Stock) में पिछले कुछ दिनों से जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. यस बैंक से शेयर पिछले चार दिनों में 27 फीसदी के आसपास चढ़े हैं. टेक्निकल चार्ट इस बैंक के स्टॉक की तेजी को देखकर मिडियम टर्म में 25 रुपये से स्तर को हिट करने के संकेत दे रहे हैं. शेयर लगातार चार दिनों से ऊपर की तरफ बढ़ रहा है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ये 22 रुपये के स्तर को पार कर गया. पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने पॉजिटिव संकेत दिए हैं. 

Advertisement

52 वीक का फ्रेश लेवल

मंगलवार को शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 22.10 रुपये के स्तर तक पहुंच गए. ये यस बैंक के स्टॉक नाय 52 वीक का हाई लेवल है. पिछले चार दिनों ये 27 फीसदी चढ़ा है. बिजनेस टुडे के अनुसार, HDFC Securities के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि साप्ताहिक समय सीमा चार्ट के अनुसार शेयर की कीमत, राउंडिंग बॉटम की तरह महत्वपूर्ण बॉटम रिवर्सल पैटर्न के फॉर्मेशन का संकेत दे रही है. फिलहाल राउंडिंग बॉटम पैटर्न के ऊपर की ओर ब्रेकआउट नजर आ रहा है.

31 रुपये तक पहुंच सकता है स्टॉक

उन्होंने कहा कि स्टॉक की कीमत में तेजी से ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम का विस्तार होना शुरू हो गया है. ये स्टॉक अगले तीन से पांच महीने में 25 रुपये से 31 रुपये के आंकड़े को हासिल कर सकता है. शेट्टी ने कहा कि 19.50 रुपये तक की गिरावट पर स्टॉक की खरीदारी की जा सकती है. हाल ही में आरबीआई ने सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स और वेरवेंटा होल्डिंग्स के प्रस्तावित निवेश को सशर्त मंजूरी दी थी. इसके बाद से यस बैंक का स्टॉक सुर्खियों में बना हुआ है.

Advertisement

छह महीने में दिखी जोरदार तेजी

आज सुबह यस बैंक का शेयर पिछले क्लोजिंग के मुकाबले तेजी से 21.50 रुपये पर ओपन हुआ. फिर से 22 रुपये के आंकड़े को पार करते हुए 22.25 रुपये इंट्राडे हाई पर पहंचा गया और स्टॉक ने अपना फ्रेश 52 वीक का हाई भी छुआ. 22.25 रुपये यस बैंक का नया 52 वीक हाई लेवल है. ये शेयर पिछले एक महीने में 29.24 फीसदी चढ़ा है. वहीं, छह महीने में इस स्टॉक में 72.66 फीसदी की तेजी आई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement