Advertisement

YES Bank: यस बैंक जुटाएगा 10,000 करोड़ रुपये, बोर्ड से मिल गई मंजूरी

इस बीच डिश टीवी (Dish TV) के साथ बैंक का जारी विवाद अब अदालत में पहुंच चुका है. यह विवाद डिश टीवी की उस 25.6 फीसदी शेयरहोल्डिंग को लेकर है, जो अभी यस बैंक के पास है.

बोर्ड से मिली फंड जुटाने की मंजूरी (PTI Photo) बोर्ड से मिली फंड जुटाने की मंजूरी (PTI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • बाजार से फंड जुटाने की है तैयारी
  • अभी शेयरधारकों की मंजूरी बाकी

प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक (Yes Bank) जल्दी ही बाजार से 10 हजार करोड़ रुपये जुटा सकता है. बैंक के बोर्ड (Board) ने बाजार से पैसे जुटाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. अब इस प्रस्ताव को शेयरधारकों (Shareholders) की मंजूरी मिलनी बाकी है.

ऐसे फंड जुटाएगा बैंक

यस बैंक ने अभी इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है. बैंक ने बस इतना बताया कि बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स ने बैठक में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर गौर किया और मंजूरी दे दी. इक्विटी शेयर, डिपॉजिटरी रिसीट, कन्वर्टिबल बॉन्ड, डिबेंचर, वारंट या इक्विटी से जुड़ी कोई अन्य सिक्योरिटी के इश्यू से यह फंड जुटाया जाएगा. इस प्रस्ताव को अभी शेयरधारकों की मंजूरी नहीं मिली है.

Advertisement

शेयरधारकों से चाहिए ये मंजूरी

बैंक ने कहा कि शेयरधारकों से जो मंजूरी पहले मिली है, वह 28 फरवरी 2022 तक के लिए है. अब इस समयसीमा को बढ़ाने के लिए फिर से शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी. इसके बाद ही फंड जुटाने की योजना (Fund Raising Plan) को अमलीजामा पहनाया जा सकेगा.

अदालत पहुंचा डिश टीवी विवाद

इस बीच डिश टीवी (Dish TV) के साथ बैंक का जारी विवाद अब अदालत में पहुंच चुका है. यह विवाद डिश टीवी की उस 25.6 फीसदी शेयरहोल्डिंग को लेकर है, जो अभी यस बैंक के पास है. यस बैंक ने इन शेयरों को लोन रिकवरी के बदले अपने खाते में रखा है. दूसरी ओर डिश टीवी के प्रमोटर्स का कहना है कि यस बैंक के डीमैट अकाउंट (Demat Account) में रखे गए इन 44 करोड़ शेयरों के वास्तविक मालिक वे ही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement