Advertisement

'संदीप माहेश्वरी डरता नहीं'... अब क्या करेंगे विवेक बिंद्रा? जानिए दोनों के बिजनेस और हर महीने की कमाई

दोनों हमउम्र हैं और दोनों का जन्म दिल्ली हुआ है. इस विवाद के बीच विवेक बिंद्रा बार-बार संदीप माहेश्वरी को 'बड़े भाई' कहकर भी संबोधित कर रहे हैं. वैसे उम्र में विवेक बिंद्रा से संदीप माहेश्वरी बड़े हैं.

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

दोनों सोशल मीडिया (Social Media) पर मशहूर हैं, और दोनों के करोड़ों चाहने वाले हैं. खासकर युवा वर्ग में दोनों की पकड़ है. पिछले दो-तीन वर्षों में दोनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. यहां बात हो रही है मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) और डॉक्टर विवेक बिंद्रा (Dr. Vivek Bindra) की. दोनों फिलहाल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से दो-दो हाथ करते नजर आ रहे हैं.  

Advertisement

मजेदार बात यह है कि दोनों हमउम्र हैं और दोनों का जन्म दिल्ली हुआ है. इस विवाद के बीच विवेक बिंद्रा बार-बार संदीप माहेश्वरी को 'बड़े भाई' कहकर भी संबोधित कर रहे हैं. वैसे उम्र में विवेक बिंद्रा से संदीप माहेश्वरी बड़े हैं. संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को दिल्ली में हुआ था, जबकि विवेक बिंद्रा का जन्म 1982 में हुआ था.

दोनों मध्यवर्गीय परिवार से हैं, लेकिन ये मोटिवेशनल स्पीकर सोशल मीडिया पर जैसे-जैसे मशहूर होते गए, दोनों की आर्थिक सेहत भी उसी रफ्तार से दुरुस्त होती गई और आज दोनों करोड़ों के मालिक हैं. दरअसल, जब चाहने वाले करोड़ों में हों तो फिर पैसा कमाना भी मुश्किल काम नहीं होता है. आज की तारीख में संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर कुल 28.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) के यूट्यूब चैनल पर कुल 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर दोनों के बीच जुबानी जंग

अब इन दोनों की लड़ाई सुर्खियों में है, एक समय था जब विवेक बिंद्रा, संदीप माहेश्वरी के शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे और अपने बिजनेस के बारे में बता रहे थे, कि कैसे उन्होंने मेहनत और आइडिया के बल पर कामयाबी हासिल की है, और आगे क्या लक्ष्य है? लेकिन अब संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संदीप माहेश्वरी का कहना है कि विवेक बिंद्रा बिजनेस की आड़ में स्कैम (SCAM) चला रहे हैं, और इनसे जुड़े लोग आज ठगा महसूस कर रहे हैं. 

संदीप माहेश्वरी की मानें तो विवेक बिंद्रा लगातार अपने साथ जुड़ने वाले लोगों से कहते हैं, 'अगर जुड़ने के बाद भी लगे कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है तो उन्हें पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा', लेकिन ऐसा हकीकत में हो नहीं रहा है, लोग दर-दर भटक रहे हैं और उनकी सुनी नहीं जा रही है. अब संदीप माहेश्वरी ने ऐसे लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है और इसे वो अपना फर्ज बता रहे हैं, इसके लिए उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर आइडिया भी शेयर किया है. 

संदीप माहेश्वरी के आरोपों से तिलमिलाए विवेक बिंद्रा

यूट्यूब पर संदीप माहेश्वरी के करीब 3 करोड़ सब्सक्राइबर हैं, और विवेक बिंद्रा से कानूनी लड़ाई के लिए वो अपने यूट्यूब चैनल को मोनिटाइज करने जा रहे हैं, उनका कहना है कि मोनिटाइजेशन के जरिये विज्ञापन से जो भी पैसे मिलेंगे, उससे देश के सबसे बड़े लॉ फर्म को हायर किया जाएगा, जो लोग MLM या फिर विवेक बिंद्रा के जैसी ही कंपनी से ठगे गए हैं, उन्हें कानूनी मदद पहुंचाई जाएगी. यानी आने वाले दिनों में इन दोनों के बीच विवाद बढ़ना तय है. क्योंकि संदीप माहेश्वरी खुलेआम कह रहे हैं कि ये स्कैम करीब 500 करोड़ रुपये का है.

Advertisement

यही नहीं, संदीप कह रहे हैं वो ऐसे लोगों से डरने वाले नहीं हैं, जबकि विवेक बिंद्रा भी कर रहे हैं और अब वो जल्द ही अपना अगला प्लान लेकर आने वाले हैं. संदीप माहेश्वरी के आरोपों पर विवेक बिंद्रा का कहना है कि संदीप माहेश्वरी भी किसी कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर जब जाते हैं तो 30 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. साथ ही वो एक-एक इमेज की हजारों रुपये में बेचते हैं.  

मॉडलिंग, फिर फोटोग्राफी... संदीप माहेश्वरी के बारे में

अब आइए जानते हैं, दोनों कितना कमाते हैं और इनकी कमाई का जरिया क्या-क्या है? पहले बात संदीप माहेश्वरी की कर लेते हैं. करियर की शुरुआत में इन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाया था. उसके बाद मॉडलिंग छोड़ फोटोग्राफी शुरू की, कुछ समय तक फ्रीलांसर के तौर पर काम किया. फिर खुद की कंपनी बनाई, जोकि मॉडल्स के पोर्टफोलियो बनाती थी. हालांकि कई बार इनका भी असफलता से सामना हुआ. साल 2002 में एक और कंपनी शुरू की जो भी नहीं चली और उसे बंद करना पड़ा. एक कंसल्टेंसी फर्म भी खोला था, जिसपर भी ताला लटक गया. 

इसके बाद साल 2006 में उन्हें इमेजेस बाजार की शुरुआत की. यह कंपनी बेहद सफल रही और आज यह भारतीय तस्वीरों का सबसे बड़ा हब है. यहीं से संदीप माहेश्वरी की जिंदगी ने एक नई दिशा ली. फिर उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया और मोटिवेशनल स्पीच देना शुरू किया. इस राह पर संदीप महेश्वरी को कामयाबी मिलती गई और आज वे इस इंडस्ट्रीज के शिखर पर हैं. 

Advertisement

जहां तक संपत्ति की बात है तो एक अनुमान के मुताबिक, फिलहाल संदीप माहेश्वरी की कुल संपत्ति (Sandeep Maheshwari Net Worth) करीब 4 मिलियन डॉलर (यानी 33 करोड़ रुपये) है. उनके पास प्रॉपर्टी में (लैंड और घर) करीब 17 करोड़ रुपये का है. संदीप माहेश्वरी के पास दिल्ली के पीतमपुरा में एक ऑफिस है और दिल्ली में ही उनका घर भी है. संदीप माहेश्वरी हर महीने करीब 30 से 50 लाख रुपये कमाते हैं, सालाना कमाई करीब 3-4 करोड़ रुपये के आस-पास है.  

कहां से होती है संदीप माहेश्वरी की कमाई (Sandeep maheshwari Business)?  

संदीप माहेश्वरी का बिजनेस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, यूट्यूबर के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं. संदीप भारतीय स्टॉक इमेज के सबसे बड़ी कंपनी Imagesbazaar.com के फाउंडर और CEO भी हैं. उनकी साइट की एक-एक तस्वीर कम से कम 20 हजार रुपये में बिकती हैं, इस बारे में खुद संदीप माहेश्वरी बताते हैं. हालांकि संदीप माहेश्वरी चाहें तो अपने सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल से करोड़ों में कमाई कर सकते हैं. लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं, क्योंकि संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल @SandeepSeminars को मॉनेटाइज नहीं किया है. अगर ये चैनल मॉनेटाइज हो तो यहां से वो हर महीने तगड़ी कमाई कर सकते हैं. 

Advertisement

विवेक बिंद्रा के बारे में 

अब मोटीवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा (YouTuber and motivational speaker Vivek Bindra) की कमाई पर नजर डालते हैं. विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के CEO और फाउंडर हैं. वे लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के गुर सिखाते हैं. 

विवेक बिंद्रा की नेटवर्थ करीब 11 मिलियन डॉलर (90 करोड़ रुपये) है. विवेक बिंद्रा हर महीने करीब 40 से 50 लाख रुपये कमाते हैं. एक अनुमान के मुताबिक विवेक बिंद्रा की सालाना कमाई 7-9 करोड़ रुपये है. विवेक बिंद्रा के पास दिल्ली में एक बड़ा घर है. इसके अलावा विवेक बिंद्रा के पास मुंबई और नोएडा में कई रियल एस्टेट संपत्तियां हैं, फिलहाल वो नोएडा में रहते हैं.

एक तरह जहां संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा के बिजनेस पर सवाल उठाया है, वहीं दूसरी तरह विवेक बिंद्रा की पत्नी ने भी उनपर  मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में नोएडा (Noida) के एक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. ये केस विवेक बिंद्रा की पत्नी के भाई ने दर्ज कराया है. पत्नी को पीटने को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यानी फिलहाल विवेक बिंद्रा दोहरी मुसीबतों में घिरे हैं. 

क्या है विवेक बिंद्रा का बिजनेस (Vivek Bindra Business)? 
विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल @MrVivekBindra पर 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. जहां से अच्छी खासी कमाई होती है. इसके अलावा विवेक बिंद्रा की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स उनका बिजनेस है. उनकी कंपनी का नाम Bada Business है, विवेक बिंद्रा Bada business Pvt. Ltd. कंपनी के मालिक हैं. ये कंपनी उद्यमशीलता और व्यापारिक लोगों को ट्रेनिंग और सलाह देती है. ये कंपनी आज के वक्त में भारत का सबसे बड़ा उद्यमशीलता शिक्षण मंच बन गई है.

Advertisement

विवेक बिंद्रा ने अपने करियर की शुरुआत अलग-अलग कंपनियों को बिजनेस ट्रेनिंग देने से की थी, उसके बाद वह यूट्यूब पर आए और यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर इतने अधिक हो गए कि उन्होंने बड़ा बिजनेस नाम की कंपनी के जरिए लोगों को बिजनेस करने का कोर्स देना शुरू किया और आज उनकी कंपनी की वैल्यूएशन सैकड़ों करोड़ बताई जा रही है. हालांकि ये कोई अधिकारिक डेटा नहीं है. ये मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाए गए हैं, लेकिन ये सच है कि विवेक बिंद्रा का आज कारोबार करोड़ों में है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement