Advertisement

Dhanshree Verma Networth: करोड़ों की मालकिन हैं धनश्री, लेकिन युजवेंद्र से इतनी कम नेटवर्थ... जानिए कहां-कहां से होती है कमाई

Yuzvendra Chahal और Dhanshree Verma की शादी 22 दिसंबर 2020 को दिल्ली में हुई थी और अब 2025 में उनका तलाक हुआ है. बीते महीने 5 फरवरी को ही दोनों ने ही ब्रांद्रा फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए याचिका दायर की थी.

करोड़ों की संपत्ति है घनश्री वर्मा के पास करोड़ों की संपत्ति है घनश्री वर्मा के पास
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार स्प‍िनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का गुरुवार (20 अप्रैल) को आधिकारिक रूप से तलाक (Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Talak) हो गया, बांद्रा फैमिली कोर्ट में दोनों मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए और उन्हें तलाक दे दिया गया. बता दें कि युजवेंद्र चहल धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी देंगे. बता दें कि कमाई और संपत्ति के मामले में Dhandhree भी चहल से कम नहीं हैं और उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है. आइए जानते हैं इसके बारे में... 

Advertisement

डॉक्टरी की पढ़ाई, फिर बनीं कोरियोग्राफर
धनश्री वर्मा जन्म दुबई में हुआ और पली-बढ़ीं भारत में, उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई की है और एक डेंटिस्ट हैं. लेकिन उन्होंने इस पेशे से दूरी बनाते हुए कुछ अलग करने का सोचा और सोशल मीडिया इन्फ्यूएंसर के साथ कोरियोग्राफी करने लगीं और उन्हें इसमें खासी लोकप्रियता मिली. इसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया स्टारडम को देखकर लगाया जा सकता है. Dhanshree Verma के इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जबकि Youtube पर भी उनके चैनल को खासा पसंद किया जाता है, उनके चैनल को 2.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. 

इतनी है धनश्री की नेटवर्थ 
रिपोर्ट्स की मानें तो युजवेंद्र चहल से अलग हुईं धनश्री वर्मा की नेटवर्थ करीब 3 मिलियन डॉलर (करीब 24 करोड़ रुपये)  बताई जाती है. उनकी संपत्ति में कोरियोग्राफी और  YouTube चैनल के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई का भी अहम हिस्सा है. धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी खुद की एक डांस कंपनी भी है. कोरियोग्राफी जगत में उनका नाम जाना-पहचाना है. इसके अलावा धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट भी करती हैं. हालांकि, संपत्ति के मामले में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal Networth) धनश्री से आगे हैं. 

Advertisement

युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ
अब बात करें, युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ (Yuzvendra Chahal Networth) के बारे में, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये करीब 45 करोड़ रुपये के आस-पास है. इसमें BCCI कॉन्ट्रैक्ट, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट के जरिए होने वाली इनकम शामिल है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ युजवेंद्र चहल ग्रेड सी कॉन्ट्रैट में हैं और इससे सालाना 1 करोड़ मिलते हैं. इसके अलावा आईपीएल में उनकी खासी डिमांड है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि IPL 2025 की मेगा-नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा. अब तक उनकी नेटवर्थ में करीब 37 करोड़ रुपये कथित तौर पर आईपीएल के जरिए आए हैं.

2020 में शादी, 2025 में तलाक
Yuzvendra Chahal और Dhanshree Verma की शादी 22 दिसंबर 2020 को दिल्ली में हुई थी और अब 2025 में उनका तलाक हुआ है. बीते महीने 5 फरवरी को ही दोनों ने ही ब्रांद्रा फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए याचिका दायर की थी. हालांकि फैमिली कोर्ट ने 6 महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने से इनकार कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement