Advertisement

Multibagger Stocks: कल लोअर... आज अचानक अपर सर्किट, 73 से 917 रुपये पर पहुंचा ये डिफेंस स्‍टॉक!

शुक्रवार को इसके शेयर 5 फीसदी चढ़कर 934.15 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. जेन टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों का 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1,130 रुपये प्रति शेयर, जबकि 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 297 रुपये है.

Multibagger Stocks Multibagger Stocks
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

शेयर बाजार में एक स्‍टॉक ने शानदार तेजी दिखाई है. डिफेंस कंपनी के इस शेयर ने सिर्फ 3 साल में 1143% का रिटर्न दिया है. एरोस्‍पेस और डिफेंस स्‍टॉक 7 मई 2021 को सिर्फ 73.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन आज इसके शेयर 917 रुपये पर पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी भी ये स्‍टॉक अपने रिकॉर्ड हाई 1130 रुपये से 19 फीसदी डॉउन है. 

Advertisement

हम बात कर रहे हैं ड्रोन बनाने वाली कंपनी Zen Technologies Ltd की, जिसके शेयरों में 3 मई, शुक्रवार से लगातार लोअर सर्किट लग रहा था. यह 3 मई को 1088 रुपये पर था और कल तक गिरकर 889 रुपये पर आ गया. हालांकि आज इस कंपनी के स्‍टॉक में अपर सर्किट लगा है. शुक्रवार को इसके शेयर 5 फीसदी चढ़कर 934.15 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. जेन टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों का 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1,130 रुपये प्रति शेयर, जबकि 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 297 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप  7791.74 करोड़ रुपये है. 

3 साल में बम्‍पर मुनाफा! 
जेन टेक्‍नोलॉजी के स्‍टॉक (Zen Technologies Stock) ने पिछले एक साल में 198% की उछाल दर्ज की है. वहीं इस साल की शुरुआत से इसने 16 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में इस स्‍टॉक ने 1143 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने इस स्‍टॉक में 1 लाख रुपये 3 साल पहले लगाया होता तो आज उसके पास 12.43 लाख रुपये होते. 

Advertisement

कहां तक जाएगा ये स्‍टॉक 
प्रोग्रेसिव शेयर्स ने जेन टेक्नोलॉजीज स्टॉक पर 1100 रुपये का टारगेट रखा है. बोकरेज का कहना है कि कंपनी लगातार बढ़ोतरी दिखा रही है. चौथी तिमाही नतीजे में भी इसने शानदार उछाल दर्ज की है. ऐसे में ये स्‍टॉक 1100 रुपये लेवल को टच कर सकता है. टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा कि दैनिक चार्ट पर जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत 971 रुपये पर मंदी पर है. 882 रुपये इस स्‍टॉक का सपोर्ट है, जो निकट अवधि में 814 रुपये तक की गिर सकता है. 

कंपनी ने कितना दर्ज किया मुनाफा? 
कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 72.97 प्रतिशत बढ़कर 34.94 करोड़ रुपये हो गया. पिछली तिमाही में शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 47.47 प्रतिशत बढ़कर 141.39 करोड़ रुपये हो गई. वहीं पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ लगभग 200 प्रतिशत बढ़कर 127.88 करोड़ रुपये पहुंच गया. FY24 में बिक्री 101 प्रतिशत बढ़कर 439.85 करोड़ रुपये हो गई. 

क्‍या करती है कंपनी? 
जेन टेक्नोलॉजीज दुनिया भर में रक्षा और सुरक्षा बलों के ट्रेनिंग के लिए अत्याधुनिक चीजों को डिजाइन और निर्माण करती है. कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद में है और इसके कार्यालय भारत और अमेरिका में हैं. जेन टेक्नोलॉजीज पर्सनल और ग्रुप ट्रेनिंग क्षमताओं का समर्थन करने के लिए 40 से अधिक विभिन्न लाइव फायर, लाइव इंस्ट्रुमेंटेड, वर्चुअल और क्रिएटिव ट्रेनिंग सिस्‍टम का निर्माण करती है.  

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement