Advertisement

Zen Tech: ड्रोन बनाती है कंपनी, रिजल्ट आते ही शेयर में लगा अपर सर्किट

मल्टीबैगर (Multibagger) जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. कंपनी के सेल्स के आंकड़ों में भी चार गुना बढ़ोतरी हुई है. तिमाही के जोरदार नतीजे के बाद कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त छलांग लगाई है.

जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में जोरदार तेजी. जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में जोरदार तेजी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

जून तिमाही में ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) ने मुनाफे में छह गुना उछाल दर्ज किया गया है. तिमाही नतीजे आने के बाद सोमवार के कारोबार में जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में जोरगार तेजी देखने को मिल रही है. स्टॉक आज के कारोबार में 10 फीसदी चढ़ गए. जेन टेक्नोलॉजीज डिफेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशन मुहैया कराने के साथ-साथ ड्रोन और एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन भी प्रदान करती है. जून की तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के 8.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 47.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement

शेयरों में जोरदार तेजी

कंपनी के सेल्स के आंकड़े में भी बढ़ोतरी हुई है. सेल्स 33.23 करोड़ रुपये से चार गुना बढ़कर 132.45 करोड़ रुपये हो गई. एबिटा मार्जिन मार्च में 35.65 प्रतिशत और एक साल पहले की तिमाही के 37.80 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 50.93 प्रतिशत हो गया. तिमाही के जोरदार नतीजे के बाद जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर बीएसई पर 10 फीसदी बढ़कर 674.75 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया.

कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर

कंपनी के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक अटलुरी ने कहा कि जेन टेक्नोलॉजीज का रेवेन्यू और लाभ मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा. उन्होंने कहा कि जेन टेक्नोलॉजीज को तिमाही में लगभग 202 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले. इसके अलावा, जुलाई में जेन टेक्नोलॉजीज को लगभग 500 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले. 

Advertisement

बैलेंस शीट मजबूत

अशोक अटलुरी ने कहा कि हमारी संचयी ऑर्डर बुक का पोजिशन 1,000 करोड़ रुपये हो गया है. ये पिछले पूरे दशक के संचयी कारोबार से अधिक है. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी की लिक्विडिटी की स्थिति मजबूत है और वर्किंग कैपिटल चक्र में उल्लेखनीय सुधार के साथ बैलेंस शीट भी अच्छी है. उन्होंने कहा कि इससे आने वाले वर्षों में सामने आने वाले डेवलपमेंट के अवसरों के लिए आदेशों और ईंधन योजनाओं को एग्जीक्यूट करने में मदद मिलेगी.

निवेशकों को मिला है जोरदार रिटर्न

मल्टीबैगर (Multibagger) जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में ये स्टॉक 260.11 फीसदी चढा है. वहीं, पांच साल में जेन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में 674.80 फीसदी की तेजी आई. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 8.33 फीसदी का उछाल आया है. महीने भर में ये स्टॉक 57 फीसदी से अधिक चढ़ा और छह महीने में 235.25 फीसदी की तेजी आई है. 

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement