Advertisement

मुश्किल से संभला था... अब फिर बड़ी गिरावट, आखिर Zomato के शेयर को हुआ क्या?

Zomato Stock Fall: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर में फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शेयर बाजार टूटने के बीच मंगलवार को ये करीब 12 फीसदी फिसल गया.

जोमैटो के शेयर में मंगलवार को आई बड़ी गिरावट जोमैटो के शेयर में मंगलवार को आई बड़ी गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को बड़ी गिरावट आई. तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार शुरू करने के बाद अचानक से Sensex-Nifty बुरी तरह फिसल गए. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 830 अंक से ज्यादा टूटा, तो वहीं निफ्टी में भी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई. इस बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर (Zomato Share) 12 फीसदी से ज्यादा गिर गया. खास बात ये है बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल होने के बाद से ही जोमैटो शेयर टूट रहा था और हाल ही में इसमें रिकवरी आई थी, जो ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी. 

Advertisement

खुलते ही धड़ाम हो गया जोमैटो का शेयर
सबसे पहले बात कर लेते हैं कि आखिर क्या कारण है, जो दो दिन से लगा Zomato Stock लगातार टूट रहा है. तो बता दें कि बीते कारोबारी दिन सोमवार को फूड डिलीवरी कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था. जो निवेशकों को रास नहीं आए और सोमवार की गिरावट से आगे बढ़ते हुए मंगलवार को भी जोमैटो का शेयर मार्केट ओपन होने के साथ ही धराशायी हो गया.

Share Market खुलने पर ये स्टॉक 223 रुपये पर ओपन हुआ और घंटेभर में ही करीब 12 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 207 रुपये पर पहुंच गया. सोमवार को जोमैटो का शेयर 247 रुपये के स्तर पर खुला था और इसमें अब तक 40 रुपये की गिरावट आ चुकी है. 

तिमाही नतीजे आते ही बड़ी गिरावट
Zomato Q3 Results पर नजर डालें, तो अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 57% से ज्यादा घटकर सिर्फ ₹59 करोड़ रह गया. इसका कारण कंपनी के बढ़ते खर्च बताए जा रहे हैं, जो आय के मुकाबले तेजी से बढ़े हैं. हालांकि जोमैटो का रेवेन्यू तीसरी तिमाही 64% बढ़ गया है.

Advertisement

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 138 करोड़ रुपये का कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा हुआ था. इन नतीजों का सीधा असर निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़ा और शेयर भरभराकर टूटा. जोमैटो के क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकिट (Blinkit) को तीसरी तिमाही में 103 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है. 

कंपनी का मार्केट कैप इतना घटा
जोमैटो शेयर में गिरावट का सिलसिला एक दो दिन को छोड़ दें, तो बीएसई के सेंसेक्स इंडेक्स में इसकी एंट्री के बाद से ही देखने को मिल रहा है. बीते 23 दिसंबर 2024 को Zomato Stock को इस इंडेक्स में शामिल किया गया था. शेयर में लगातार जारी गिरावट का असर कंपनी की मार्केट वैल्यू पर भी देखने को मिला है और मंगलवार को खबर लिखे जाने तक Zomato Market Cap गिरकर 1.88 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था. 

गौरतलब है कि जोमैटो के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 304.70 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक का लो-लेवल 127 रुपये है. पिछले एक महीने में Zomato Share करीब 21 फीसदी फिसला है. अगर सालभर में इस स्टॉक में पैसे लगाने वाले निवेशकों को मिले रिटर्न की बात करें, तो इसने सालभर में 68.52 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement