Advertisement

Zomato के गिरते शेयर पर दिग्गज इन्वेस्टर ने याद दिलाया अभिताभ बच्चन का ये डायलॉग

Zomato के स्टॉक ने 16 नवंबर 2021 को 169.10 रुपये का हाई लेवल छुआ था. उसके बाद से यह स्टॉक लगातार गिर रहा है. इस स्टॉक के भाव में जनवरी के आखिर में बड़ी गिरावट आई थी. जनवरी के अंतिम दिनों में इस स्टॉक में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. इसके बाद यह स्टॉक पहली बार 100 रुपये के नीचे आ गया था.

भारी बिकवाली की चपेट में Zomato भारी बिकवाली की चपेट में Zomato
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • दो दिनों में 20 फीसदी से ज्यादा गिरा Zomato
  • लॉक-इन समाप्त होते ही भारी बिकवाली शुरू

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के बुरे दिन समाप्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं. शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद पहले ही जोमैटो के स्टॉक के भाव (Zomato Stock Price) लगातार गिर रहे थे. अब इन्वेस्टर्स का लॉक-इन पीरियड (Zomato Lock-In-Period) समाप्त होने के बाद फिर से इस स्टॉक में बिकवाली तेज हो गई है. आज भले ही शुरुआती कारोबार में इसमें थोड़ी रिकवरी देखी जा रही है, लेकिन इससे पहले महज दो दिन के दौरान इसका भाव करीब 23 फीसदी टूट गया था. जोमैटो के शेयरों के इस बुरे हाल पर लोग मजे लेने लगे और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. आम इंटरनेट यूजर्स की तो बात छोड़िए, बड़े इन्वेस्टर्स भी इस मौके पर जोक मारने से खुद को नहीं रोक पाए.

Advertisement

शंकर शर्मा को याद आया ये डायलॉग

शेयर मार्केट के दिग्गज इन्वेस्टर्स में गिने जाने वाले शंकर शर्मा (Investor Shankar Sharma) को तो जोमैटो के शेयरों के इस बुरे हाल ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फेमस फिल्म दीवार (Deewar) के एक डॉयलॉग की याद दिला दी. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'जोमैटो के स्टॉक्स ने मुझे दीवार फिल्म के उस डॉयलॉग की याद दिला दी, जो अमिताभ बच्चन अपने पिता की मौत की खबर सुनने के बाद बोलते हैं...मर तो वो बीस साल पहले गया था, आज तो सिर्फ उसे जलाया जा रहा है. जोमैटो का तो खेल लिस्टिंग के दिन ही खत्म हो गया था.'

पिछले सप्ताह समाप्त हुआ लॉक-इन

दरअसल पिछले सप्ताह जोमैटो के शेयरों के लिए लॉक-इन पीरियड समाप्त हुआ था. दरअसल आईपीओ से पहले जिन इन्वेस्टर्स ने जोमैटो में पैसे लगाए थे, वे इस लॉक-इन पीरियड के समाप्त होने तक अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच सकते थे. अब चूंकि लॉक-इन पीरियड पिछले सप्ताह शनिवार को समाप्त हो गया, तो इस सप्ताह कारोबार की शुरुआत होते ही ऐसे इन्वेस्टर्स दनादन जोमैटो के शेयर बेचने लग गए. इसने पहले से ही बदहाल जोमैटो स्टॉक की स्थिति और बिगाड़ दी. जोमैटो में इस तरह के इन्वेस्टर्स के पास करीब 613 करोड़ शेयर यानी 78 फीसदी हिस्सेदारी थी.

Advertisement

पिछले साल नवंबर से लगातार गिरावट

बाजार में बंपर लिस्टिंग के बाद कुछ दिनों तक इस स्टॉक ने बढ़िया परफॉर्म किया था. लिस्टिंग के दिन ही इसमें 65 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी. जोमैटो का शेयर 76 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 52.63 फीसदी चढ़कर 116 रुपये पर लिस्ट हुआ था. कंपनी ने आईपीओ से 9,375 करोड़ रुपये जुटाए थे. Zomato के स्टॉक ने 16 नवंबर 2021 को 169.10 रुपये का हाई लेवल छुआ था. उसके बाद से यह स्टॉक लगातार गिर रहा है. इस स्टॉक के भाव में जनवरी के आखिर में बड़ी गिरावट आई थी. जनवरी के अंतिम दिनों में इस स्टॉक में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. इसके बाद यह स्टॉक पहली बार 100 रुपये के नीचे आ गया था. इस सप्ताह सोमवार को इसमें करीब 10 फीसदी की गिरावट आई. इसके बाद मंगलवार को जोमैटो स्टॉक 12.61 फीसदी गिरकर 41.60 रुपये पर बंद हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement