Advertisement

शेयर बाजार में तूफानी तेजी, Zomato का शेयर बना रॉकेट, 12 फीसदी भागा

Zomato Share Price: सितंबर की तिमाही के नतीजे आने के बाद आज जोमैटो के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. सितंबर की तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है और इसका असर जोमैटो शेयरों पर नजर आ रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये 100 रुपये तक जा सकता है.

जोमैटो के शेयरों में तेजी. जोमैटो के शेयरों में तेजी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का घाटा चालू वित्त वर्ष की सितंबर की तिमाही में कम हुआ है. कंपनी के ऑपरेशन में आए सुधार का असर आज इसके शेयरों में नजर आ रहा है. शुक्रवार को  Zomato के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सुबह के कारोबार में Zomato के शेयरों में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई. Zomato का शेयर आज 70 रुपये के पार निकल गया और सुबह के कारोबार में ये 72 रुपये तक पहुंचा. 

Advertisement

इंट्रा डे हाई

आज सुबह के कारोबार के दौरान बीएसई पर जोमैटो के शेयर 12 फीसदी से अधिक चढ़े. कंपनी के शेयर ने 72.25 (12.97%) रुपये के इंट्रा डे हाई और 65.55 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ. मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में जोमैटो के शेयरों में अभी और अधिक तेजी देखने को मिल सकती है. 

100 के आंकड़े तक पहुंच सकता है शेयर

क्रेडिट सुइस ने जोमैटो के स्टॉक के लिए अपना टार्गेट प्राइस 100 रुपया रखा है. मतलब क्रेडिट सुइस ने पिछले क्लोज 63.95 के मुकाबले शेयर के टार्गेट प्राइस में 56.37 फीसदी का इजाफा कर दिया है. मॉर्गन स्टेनली ने Zomato के लिए 80 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस सेट किया है.

एक साल में इतनी गिरावट

हालांकि, एक साल में इस स्टॉक में 50.18 फीसदी की गिरावट आई है और इस साल की शुरुआत से अब तक ये 48.96 फीसदी गिरा है. जोमैटो का शेयर 16 नवंबर, 2021 को 52-सप्ताह के हाई लेवल 169.10 रुपये पर पहुंचा था. वहीं, 27 जुलाई 2022 को ये स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर 40.55 रुपये पर आ गया था.

Advertisement

कितना कम हुआ कंपनी का घाटा?

सितंबर की तिमाही के नतीजे में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस सालाना आधार पर 430 करोड़ रुपये से घटकर 251 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 62.2 फीसदी बढ़कर 1,661 करोड़ रुपये हो गया. 

पिछले साल आया था आईपीओ

पिछले साल 2021 में कंपनी ने अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च किया था. जोमैटो का आईपीओ 14 जुलाई से 16 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था. इस आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. इसे 38.25 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया था. Zomato IPO का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये था.  BSE पर इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस के मुकाबले 65.59 फीसदी प्रीमियम के साथ 125.80 रुपये पर हुई थी.

शेयर बाजार में तेजी

आज मजबूत नजर आ रहे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार ने जोरदार छलांग लगाई है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और (Nifty) दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रह हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 827.54 अंक या 1.37 फीसदी बढ़कर 61441.24 पर और निफ्टी 241.00 अंक या 1.34 चढ़कर 18269.20 पर नजर आया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement